रांची में महेंद्र सिंह धौनी को अकादमी के लिए नहीं मिली जमीन
रांची : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के अपने गृह नगर रांची में क्रिकेट अकादमी खोलने के ड्रीम प्रोजेक्ट पर विराम लग गया है. 2011 में विश्वकप जीतने के बाद तत्कालीन खेल मंत्री सुदेश महतो ने धौनी को अकादमी के लिए बतौर गिफ्ट जमीन देने की घोषणा की थी. इसके लिए रातू ब्लॉक के सिमलिया में 12.5 एकड़ जमीन भी चिह्नित कर ली गयी थी.
छह साल गुजरने के बावजूद यह मामला लटक कर रह गया. जमीन की फाइल राजस्व विभाग में जाकर अटक गयी. अकादमी के लिए कांके में भी एक गैरमजरुआ जमीन चिह्नित की गयी थी. इस प्रस्ताव को तत्कालीन उपायुक्त केके सोन ने स्वीकृति के लिए अपर समाहर्ता के पास भेज दिया था. वहां से इस प्रस्ताव को राजस्व विभाग भेजा गया. इसके बाद मामला कहां है, यह पता नहीं.
रांची या धनबाद में खोलना चाहते थे अकादमी : धौनी रांची या धनबाद में अकादमी खोलना चाहते थे, पर जमीन नहीं मिलने के कारण उनका सपना अधूरा रह गया. बाद में धौनी की संस्था आर्का फाउंडेशन ने डीपीएस बोकारो के साथ करार किया और 15 अगस्त 2015 को वहां अकादमी की शुरुआत हुई.
अब बंगाल में शुरू करेंगे अकादमी
2015 में डीपीएस बोकारो में क्रिकेट अकादमी खोलने के बाद धौनी की योजना इस वर्ष अप्रैल में बंगाल में क्रिकेट अकादमी खोलने की है. बंगाल के बारासात में अपने मित्र सुभोमोय दास के साथ वह क्रिकेट अकादमी शुरू कर रहे हैं.