सेक्स रैकेट में फंसे कांग्रेस नेता ब्रजेश पांडेय का उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा

सेक्स रैकेट में फंसे कांग्रेस नेता ब्रजेश पांडेय का उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

पटना : पूर्व मंत्री की बेटी द्वारा सेक्स रैकेट संचालन का आरोप लगाये जाने के बाद कांग्रेस नेता ब्रजेश पांडेय ने प्रदेश उपाध्यक्ष पद से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे दिया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह शिक्षा मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने ब्रजेश पांडेय का इस्तीफा स्वीकार किया है. अशोक चौधरी को भेजे पत्र में ब्रजेश पांडेय ने कहा कि सुरभि प्रसाद द्वारा गलत ढंग से गंदे व घिनौने आरोप में फंसाने की साजिश रची जा रही है. पुलिस के सामने वीडियो रिकॉर्डिंग में दर्ज बयान में उसने कहीं पर किसी भी रूप में मेरा नाम नहीं लिया गया है.

उन्होंने कहा कि 24 दिसंबर 2016 को न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष दिये बयान में सुरभि प्रसाद ने मेरे बारे में चर्चा तक नहीं की है. इतने दिनों के बाद मेरा नाम लेकर सिर्फ मुझे किसी के इशारे पर परेशान करने की नियत से जानबूझ कर प्रताड़ित करने का प्रयास किया जा रहा है. पत्र में कहा गया है कि वे पार्टी में विभिन्न पदों पर काम कर किये हैं. पार्टी को मेरी वजह से किसी प्रकार की क्षति हो इस कारण प्रदेश उपाध्यक्ष पद से त्याग पत्र दे रहा हूं. उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री की बेटी ने निखिल प्रियदर्शी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. इसके बाद उसके दोस्त संजीत व कांग्रेस नेता ब्रजेश पांडेय पर सेक्स रैकेट संचालन करने का आरोप लगाया है.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.