छत्तीसगढ़ में सीनियर आईएएस अफ़सर गिरफ़्तार
रायपुर :छत्तीसगढ़ में 1988 बैच के आईएएस अधिकारी और उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव बाबूलाल अग्रवाल को सीबीआई ने गिरफ़्तार कर लिया है. उनके ख़िलाफ़ चल रहे भ्रष्टाचार के एक मामले को ख़त्म करने के लिए कथित रूप से प्रधानमंत्री कार्यालय के दो लोगों को डेढ़ करोड़ रुपए की रिश्वत देने का आरोप है. दिल्ली की सीबीआई अदालत ने उन्हें पांच दिन के लिये सीबीआई की हिरासत में भेज दिया है. बाबूलाल अग्रवाल के अलावा इस मामले में उनकी पत्नी के भाई आनंद अग्रवाल और कथित दलाल भगवान सिंह को भी सीबीआई ने गिरफ़्तार किया है.
बता दे कि आयकर विभाग ने इससे पहले 2008 और 2010 में उनके घर में छापेमारी की थी. उस समय आयकर विभाग को उनके घर से 220 बैंक पासबुक मिली थी. साथ ही आयकर विभाग को उनके और उनके परिजनों के नाम पर 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की संपत्ति दर्ज मिली थी.
सीबीआई अधिकारियों के अनुसार सीबीआई से इस मामले को ख़त्म करने के लिए कथित रूप से प्रधानमंत्री कार्यालय में काम करने वाले दो लोगों से बाबूलाल अग्रवाल ने संपर्क किया और रिश्वत के रूप में डेढ़ करोड़ रुपए नकद और दो किलोग्राम सोना देने की बात पर सौदा तय हुआ.
सीबीआई के अनुसार जिन दो लोगों से बाबूलाल अग्रवाल संपर्क में थे, उनका प्रधानमंत्री कार्यालय से कोई लेना-देना नहीं है. दोनों में से एक भगवान सिंह को गिरफ़्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरे बुरहानुद्दीन नाम का दूसरा शख़्स फ़रार बताया जा रहा है.