राजिम महाकुम्भ कल्प में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों को दर्शकों ने सराहा
रायपुर:राजिम में आयोजित महाकुंभ कल्प के मुक्ताकाश मंच पर प्रतिदिन आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कलाकारों की बेहतरीन प्रस्तुतियों को दर्शकों द्वारा सराहा जा रहा है। मंच पर राज्य की प्रसिद्ध कलाकार अलका चन्द्राकर द्वारा विभिन्न विधाओं में छत्तीसगढ़ी गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी गई, जिस पर दर्शकों ने खूब उल्लास के साथ गीत का साथ दिया।
इसी तरह से श्री रामावतार चंद्रकार ने पंडवानी के द्वारा महाभारत के रोचक प्रसंगों की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। सिमगा के श्री खुशीदास मानिकपुरी ने संत श्री कबीरदास के संदेशों को भजनों की प्रस्तुति देकर सबको भाव-विभोर कर दिया। गुजरात से आये लोक कलाकारों की गुजराती नृत्य के रंगारंग प्रस्तुति को दर्शकों की भरपूर सराहना मिली। नई दिल्ली से आयीं कलाकार पद्मश्री देवयानी ने भारतनट्यम प्रस्तुत किया। रायपुर के बॉबी मंडल के कलाकारों ने सुगमन गायन की प्रस्तुति दी। मंच पर राज्य के लोक कलाकारों ने जगराता कार्यक्रम में जसगीत गायन किए।