जाट अांदोलन: बलिदान दिवस पर उमड़े जाट, रोहतक और जींद में तनाव
चंडीगढ़। हरियाणा में जाट आंदोलनकारियों द्वारा आज बलिदान दिवस मनाया जा रहा है। इससे धरनास्थलों और आसपास के क्षेत्रों में तनाव है और माहौल गर्मा गया है। इसके मद्देनजर पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा प्रबंध कड़े किए हैं। धरनास्थलों के आसपास और शहरों में पुलिस और अर्द्ध सैनिक बलों ने मोर्चाबंदी कर रखी है। हाइवे और रेलवे लाइनाें की सुरक्षा में अर्द्ध सैनिक बलों के जवान तैनात हैं। सुबह से ही जाटों का धरनास्थलाें पर आना जारी है। धरनास्थलों पिछले साल जाट आंदोलन के दौरान शहीद हुए 24 जाट युवाओं को श्रद्धांजलि दी जा रही है। धरनास्थलों पर हवन यज्ञ भी किया जा रहा है। दूसरी ओर, राज्य में कई रूटों पर रोडवेज की बस सेवा बंद है। देवबन कैंची, जसिया और रामायण गांव सहित सभी धरनास्थलों के 10 किलोमीटर के दायरे में इंटरनेट सेवा बंद है।
जींद में बाइकों पर सवार युवक शहर में घुस आए और नारेबाजी करने लगे। पुलिस व अर्द्ध सैनिक बलों ने उनको रोक दिया तो तनाव पैदा हो गया। रोहतक में भी उस समय तनाव पैदा हो गया, जब आंदोलनकारियों ने शहर के राजीव चौक पर प्रदर्शन करने के लिए जाने की कोशिश की। वे वहां हवन भी करना चाहते थे, लेकिन लेकिन पुलिस व अर्द्ध सैनिक बलों के जवानों ने उनकाे रोक दिया।
रोहतक के जसिया, हिसार के रामायण, कैथल के देवबन कैंची और जींद के इक्कस सहित राज्यभर में धरना स्थलों पर सुबह से ही जाट अांदोलनकारी जुटने शुरू हो गए। जाट अांदाेलनकारी पिछले साल फरवरी हुई हिंसा और पुलिस व अर्त्र सैनिक बलों की कार्रवाई में मारे गए 24 जाट युवकों को श्रद्धाजंलि देने के लिए अाज बलिदान दिवस मना रहे हैं। इसमें हजारों लोगों विभिन्न धरनास्थलों पर पहुंचे हैं और अभी भी लोगों का आना जारी है।