सनराइजर्स और RCB में होगा IPL-10 का पहला मैच

सनराइजर्स और RCB में होगा IPL-10 का पहला मैच
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली। मौजूदा चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद दसवें इंडियन प्रीमियर लीग के उदघाटन मैच में पांच अप्रैल को उप विजेता रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की मेजबानी करेगा।

नियमों के अनुसार टूर्नामेंट का फाइनल हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में 21 मई को खेला जाएगा।
टूर्नामेंट 47 दिन तक चलेगा और इसके मैच दस स्थानों पर आयोजित किये जाएंगे। कार्यक्रम के अनुसार प्रत्येक टीम 14 मैच खेलेगी। इनमें से सात मैच वह अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी।

इस सत्र में 2011 के बाद पहली बार इंदौर में आईपीएल के मैचों का आयोजन किया जाएगा। क्वालीफायर और एलिमिनेटर के मैच स्थलों की घोषणा बाद में की जाएगी।

अन्य टीमों में राईजिंग पुणे सुपरजाइंट्स छह अप्रैल को पुणे में मुंबई इंडियन्स से भिड़ेगा। कोलकाता नाइटराइडर्स सात अप्रैल को राजकोट में गुजरात लायन्स का सामना करेगा।

दिल्ली डेयरडेविल्स अपना पहला मैच आठ अप्रैल को आरसीबी से बेंगलुरू में खेलेगा। इसी दिन किंग्स इलेवन पंजाब इंदौर में राइजिंग सुपरजाइंट्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.