मोमेंटम झारखंड : तीन लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव पर होगा एमओयू

मोमेंटम झारखंड : तीन लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव पर होगा एमओयू
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail
रतन टाटा और अडानी भी आयेंगे इन्वेस्टर समिट में
रांची. मोमेंटम झारखंड में रतन टाटा आैर गौतम अडानी भी हिस्सा लेंगे. दोनों उद्योगपतियों ने राज्य में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने की सहमति प्रदान कर दी है. श्री अडानी अपने निजी विमान से रांची एयरपोर्ट आयेेंगे. वहां से वे सड़क मार्ग से  होटवार स्थित आयोजन स्थल जायेंगे. वहीं रतन टाटा भी चार्टर्ड विमान से रांची आयेंगे. एयरपोर्ट से पहले वे टाटा के हेलीकॉप्टर से जमशेदपुर जायेंगे. वहां से फिर हेलीकॉप्टर से आयोजन स्थल तक आयेंगे. कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद दोनों उद्योगपति 16 फरवरी को ही वापस लौट जायेंगे.
रांची़ मुख्य सचिव राजबाला वर्मा व मुख्यमंत्री के सचिव सुनील बर्णवाल ने विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव को मोमेंटम झारखंड कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया. दोनों अधिकारी रविवार को श्री उरांव से मिलने उनके आवास पर गये. उनसे कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया.
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.