मानवाधिकारों की रक्षा के लिए किया कल्लूरी का ट्रांसफर : रामसेवक पैकरा
मुंगेली : मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बस्तर से हटाए गए आईजी कल्लूरी को अच्छा अफसर बताते हुए कहा कि उन्होंने बस्तर में पुलिस का हौसला बढ़ाया है वहीं उनके ही अपने गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने कहा कि बस्तर में मानवाधिकारों की रक्षा के लिए कल्लूरी का तबादला किया गया है जरूरत पड़ी तो उन्हें वापस बस्तर भेजा भी जा सकता है। मुंगेली के सरगांव में एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री सिंह ने कहा कि कल्लूरी एक अच्छे अधिकारी हैं उन्हें स्वास्थ्यगत कारणों से रायपुर बुलाया गया है।अभी -अभी उनका बायपास हुआ है। सीएम ने कहा कि कभी-कभी अच्छा खिलाड़ी भी अस्वस्थ होता है तो उसको खेल के मैदान से लौटना पड़ता है।निसंदेह आईजी कल्लूरी ने बस्तर में अच्छा काम किया है।
उधर मुख्यमंत्री के इतर गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने कहा कि कहा कि बस्तर का वातावरण खराब हो रहा था इसलिए कल्लूरी को वहां से हटाया गया। पैकरा ने कोरिया में मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि कल्लूरी ने स्वास्थ्यगत कारणों से छुट्टी मांगी थी। लेकिन बस्तर में उनके कार्यकाल के दौरान आईजी पर कई तरह के आरोप-प्रत्यारोप लगते रहे हैं। इसलिए भी उन्हें हटाया गया है। इसके अलावा गृहमंत्री ने यह भी कहा कि बस्तर का वातावरण खराब हो रहा था। मानवाधिकार उल्लंघन की बात सामने आ रही थी। मानवाधिकार की रक्षा हो इसलिए भी सरकार ने आईजी को हटाने का फैसला किया है। हालांकि गृहमंत्री ने कहा कि जरूरत पड़ी तो कल्लूरी को फिर बस्तर भेजा जा सकता है। गौरतलब है कि कल्लूरी के बस्तर से तबादले की वजह सरकार अब तक उनके स्वास्थ्य को कारण बता रही थी। कल्लूरी पर आया गृहमंत्री का यह बयान इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि पहली बार सरकार के किसी व्यक्ति ने, वह भी गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने खुद यह माना है कि कल्लूरी के हटने का कारण मानवाधिकार उल्लंघन भी है।