कृषि मंत्री ने किया 60 लाख रूपए लागत के तीन भवनों का लोकार्पण
रायपुर : कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज ही टिकरापारा के आरडीए कॉलोनी में लगभग 61 लाख रूपए की लागत से निर्मित तीन भवनों का लोकार्पण किया। इनमें सरजूबांधा तालाब के पास भव्य सामुदायिक भवन (लागत 40 लाख रूपए), साहूपारा सामुदायिक भवन (लागत पांच लाख रूपए) तथा आरडीए कॉलोनी में सियान सदन (लागत 16 लाख रूपए) शामिल हैं। रायपुर नगर निगम के महापौर श्री प्रमोद दुबे ने इन भवनों के लोकार्पण समारोह की भी अध्यक्षता की।
कृषि मंत्री श्री अग्रवाल और श्री दुबे ने इस समारोह में भी तीन-तीन भवनों की सौगात मिलने पर आरडीए कॉलोनी के निवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और नगर निगम रायपुर टिकरापारा क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। जनता को रायपुर शहर को स्वच्छ शहर बनाने सहभागी है। रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने टिकरापारा क्षेत्र के विकास को उल्लेखनीय बताते हुए कहा कि हम सब मिलकर इस क्षेत्र के निवासियों को हर प्रकार की मूलभूत सुविधाएं देने कार्य करेंगे।
श्री अग्रवाल ने यहां आयोजित समारोह में यादव मोहल्ला टिकरापारा में जागृति बाल समाज भवन बनाने दस लाख रूपए देने की घोषणा की। उन्होंने सरजूबांधा तालाब के पास निर्मित सामुदायिक भवन का नामकरण ‘संस्कार भवन’ करने की घोषणा भी की। सुदामा नगर टिकरापारा और पटेल चौक टिकरापारा में भी सामुदायिक भवन बनेंगे। इन भवनों का भूमिपूजन भी किया गया। कृषि मंत्री श्री अग्रवाल ने आरडीए कॉलोनी के मुख्य मार्ग के किनारे पेयजल पाईपलाईन बिछाने भूमिपूजन किया। इसके लिए दस लाख रूपए की मंजूरी दी गई है।
कृषि मंत्री श्री अग्रवाल तथा महापौर श्री प्रमोद दुबे ने सरजूबांधा तालाब के पास बने सामुदायिक तालाब का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर रायपुर नगर निगम के सभापति श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा, नेता प्रतिपक्ष श्री सूर्यकांत राठौर, स्थानीय पार्षद श्री सतनाम पनाग, पूर्व पार्षद श्री रामकृष्ण धीवर, श्री चूड़ामणि निर्मलकर सहित स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।