BSSC पेपर लीक मामला : प्रारंभिक जांच में मिले पुख्ता सबूत, रद्द हो सकती है परीक्षा

BSSC पेपर लीक मामला : प्रारंभिक जांच में मिले पुख्ता सबूत, रद्द हो सकती है परीक्षा
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

पटना : बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की इंटर स्तरीय परीक्षा रद्द हो सकती है. आयोग के सूत्रों का कहना है कि पूर्व में भी सरकार के स्तर पर ऐसी घटना के बाद परीक्षा रद्द होती आयी है. इस बार भी इसकी संभावना बनती दिख रही है. हालांकि, इस संबंध में पूछे जाने पर आयोग के अध्यक्ष सुधीर कुमार ने कहा कि अभी एसआइटी की जांच चल रही है. जांच रिपोर्ट पर सबकुछ निर्भर करता है.

वहीं, एसआइटी की टीम ने मंगलवार को सुबह से शाम तक मामले की छानबीन की और इस दौरान पेपर लीक की प्रारंभिक पुष्टि के बाद आयोग के सचिव परमेश्वर राम के अगमकुआं थाने के भागवत नगर स्थित आवास पर छापेमारी की. देर रात तक जहां एक तरफ तीन मंजिला मकान की तलाशी होती रही, तो दूसरी तरफ बरामद दस्तावेजों के संबंध में सचिव से पूछताछ होती रही. सचिव कई घंटे तक पुलिस के जांच घेरे में रहे. हालांकि, एसआइटी प्रभारी व एसएसपी मनु महाराज ने सचिव को हिरासत में लेने या गिरफ्तारी की बात से इनकार किया है.

इससे पहले एसआइटी की टीम ने दिन में आयोग के अध्यक्ष सुधीर कुमार और सचिव परमेश्वर राम से पूछताछ की है. इधर सूत्रों का कहना है कि इस परीक्षा के लिए चार सेट में प्रश्नपत्र  तैयार किये गये थे और ये चारों सेट परीक्षा के पहले ही लीक हो गये. आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने जब ट्विटर व वाट्सएप पर प्रश्नपत्र और बीएसएससी द्वारा तैयार किये गये प्रश्नपत्रों का मिलान किया, तो यह खुलासा हुआ. इसके बाद इओयू ने अपनी शुरुआती रिपोर्ट मंगलवार को डीजीपी को सौंप दी.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.