अलीगढ़ की एक चुनावी रैली में आज गरजेंगे प्रधानमंत्री मोदी
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी रविवार को यूपी के अलीगढ़ में एक रैली को संबोधित करेंगे। अलीगढ़ के नुमाइश मैदान में पीएम मोदी दोपहर तकरीबन दो बजे रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 2014 में पीएम बनने के बाद पहली बार अलीगढ़ पहुंचेंगे।शनिवार को उन्होंने मेरठ में रैली की थी, मेरठ की रैली में उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर नोटबंदी तक बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं थी।
रधानमंत्री दो से तीन बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे इसके बाद वो वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।पीएम की रैली में तमाम केंद्रीय मंत्रियों व प्रदेश के नेता भी हिस्सा लेने पहुंचेंगे। आखिरी बार जब प्रधानमंत्री मोदी अलीगढ़ आए थे तो वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे और लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे।
पीएम ने कहा था कि भाजपा की लड़ाई स्कैम के खिलाफ है यानिक समाजवादी, कांग्रेस, अखिलेश और मायावती। यूपी में कुल सात चरणों में मतदान होना है, पहले चरण का मतदान पश्चिमी यूपी में 11 फरवरी को होना।
अलीगढ़ के पास के करीब छह विधानसभाओं के मद्देनजर पीएम की रैली की गई है। इस रैली के असर में अलीगढ़ शहर के अलावा पास के कोल, अतरौली, छर्रा, बरौली, खैर, इगलास और हाथरस के विधानसभा क्षेत्र आएंगे। अतरौली विधानसभा क्षेत्र कल्याण सिंह का गढ़ माना जाता है, यहां से इस बार उनके पोते संदीप सिंह चुनाव लड़ रहे हैं।
मोदी ने कहा कि एक तरफ जहां सर्जिकल स्ट्राइक कई देशों के लिए पहेली बनी हुई है, वहीं यहां के कई राजनीतिक दलों को चिंता इस बात की है कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारतीय जवान सही सलामत कैसे लौट आए।प्रधानमंत्री ने कहा, ‘उन्हें इस बात की चिंता है कि भारतीय जवान कैसे बच गए. हमें तो इस तरह की राजनीति पर काफी पीड़ा होती है। क्या राजनीति का स्तर इतना गिर सकता है।’
मोदी ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता को ‘स्कैम’ से मुक्ति दिलाना है. उन्होंने कहा कि यूपी से गुंडाराज का खात्मा करना है, ताकि बहन-बेटियों की सुरक्षा की जा सके। मोदी ने स्कैम का मतलब समझाते हुए कहा, ‘एस मतलब सपा, सी मतलब कांग्रेस, ए मतलब अखिलेश और एम मतलब मायावती।’
उन्होंने कहा, ‘मुझे प्रदेश के लिए और कुछ करना बाकी है। मैं उत्तर प्रदेश को लाभ पहुचाना चाहता हूं, लेकिन यहां की सरकार रुकावट डाल रही है. इसलिए इनको हटाना बहुत जरूरी है. मेरठ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विकास का द्वार है।’