Corona Vaccine: भारत में अब तक लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन की 1.08 करोड़ खुराक दी गई: केंद्र सरकार

Corona Vaccine: भारत में अब तक लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन की 1.08 करोड़ खुराक दी गई: केंद्र सरकार
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली
भारत में अब तक की 1 करोड़ 8 लाख से ज्यादा खुराक लोगों की दी जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को टीके की 1.86 लाख खुराक दी गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव मनदीप भंडारी ने कहा कि अब तक दी गई एक करोड़ आठ लाख 38 हजार 323 खुराक (1,08,38,323) में 72,26,653 खुराक स्वास्थ्य कर्मियों को और 36,11,670 खुराक अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को दी गई है, जिनका टीकाकरण दो फरवरी को शुरू हुआ था। उन्होने कहा कि टीके की 70,52,845 खुराक में 63,52,713 खुराक स्वास्थ्य कर्मियों को प्रथम खुराक के तहत दी गई, जबकि 8,73,940 स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरी खुराक दी गई।

शनिवार शाम छह बजे तक 1,86,081 लाभार्थियों को टीके की खुराक दी गई। उन्होंने कहा कि टीका लगाने के बाद अब तक 43 लोगों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ी, जिनमें से 26 को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि एक व्यक्ति इलाजरत है। भंडारी ने कहा कि टीकारण के बाद अस्पताल में भर्ती कराये जाने की दर 0.0004 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में दो लोगों को भर्ती कराया गया है। कुल 37 लोगों की मौतें हुई हैं, जिनमें 16 लोगों की मौत अस्पतालों में, जबकि 21 की मौत अस्पतालों के बाहर हुई।

उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बाद तीन और लोगों की मौत होने का मामला सामना आया है। इनमें एक केरल निवासी 51 वर्षीय एक महिला है। वहीं, दूसरा व्यक्ति कर्नाटक से है। टीका लगाये जाने के नौ दिन बाद इस 56 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। उनकी मौत अन्य कारणों से हुई। वहीं, मणिपुर में टीका लगाये जाने के बाद 44 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई, हालांकि उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

उन्होंने कहा, ‘टीका लगाये जाने के बाद किसी लाभार्थी पर इसका कोई गंभीर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने या किसी की मौत होने का कोई भी मामला आज की तारीख तक सामने नहीं आया है।’ भंडारी ने कहा कि 12 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में 75 प्रतिशत से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। उनमें बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और त्रिपुरा शामिल हैं।

वहीं, दिल्ली और पंजाब सहित सात राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में यह कवरेज 50 प्रतिशत से कम रहा है। उन्होंने कहा कि 10 राज्यों में एवं केंद्र शासित प्रदेशों में अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को टीके की प्रथम खुराक का कवरेज 50 प्रतिशत से कम है। इनमें राजस्थान, झारखंड, गुजरात और छत्तीसगढ़ शामिल हैं।

साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.