मुख्यमंत्री ने किया व्यापम भवन का लोकार्पण
रायपुर:मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज नया रायपुर के नार्थ ब्लॉक, सेक्टर 19 में छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापम) के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल द्वारा 14.48 करोड़ रूपए की लागत से इस भवन का निर्माण किया गया है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल ने अपनी बेहतर कार्यप्रणाली, व्यावसायिक परीक्षाओं के संचालन में पारदर्शिता से पूरे देश में अपनी प्रतिष्ठा और पहचान बनाने में कामयाबी हासिल की है। इस परीक्षा मण्डल द्वारा महत्वपूर्ण परीक्षाओं का संचालन किया जाता है। अब तक लगभग 70 से 80 हजार युवाओं का चयन विभिन्न पदों के लिए परीक्षा मण्डल द्वारा पारदर्शिता के साथ किया गया। इन परीक्षों लगभग 20 लाख युवा शामिल हुए। परीक्षा मण्डल ने सारे परीक्षा परिणाम समय से घोषित किए। परीक्षा मण्डल द्वारा परीक्षा शुल्क में कमी भी की गई। मुख्यमंत्री ने भवन के लोकार्पण के अवसर पर पर व्यावसायिक परीक्षा मण्डल के अध्यक्ष सहित कर्मचारियों और अधिकारियों को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सुविधा जनक भवन से परीक्षा मण्डल के अधिकारियों और कर्मचारियों को बेहतर वातावरण मिलेगा और उनकी कार्यक्षमता बढ़ेगी। उच्च शिक्षा और तकनिकी शिक्षा मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह सवन्नी, विधायक श्री नवीन मारकण्डेय, तकनीकी शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती रेणु जी पिल्ले, छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल के अध्यक्ष श्री एस.एस. बजाज और परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रदीप चौबे सहित तकनीकी शिक्षा विभाग और परीक्षा मण्डल के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित थे।