सरकार ने एयर इंडिया की मदद तो की पर किंगफिशर की नहीं : माल्या
बेंगलुरु : देश से फरार शराब कारोबारी विजय माल्या ने अपनी एयरलाइंस कंपनी डूबने के लिए सरकारी नीतियों और आर्थिक दशा को जिम्मेदार ठहराया है। माल्या ने कहा कि सरकार ने एयर इंडिया की मदद तो की, लेकिन उनकी किंगफिशर एयरलाइंस की कोई मदद नहीं की।
शनिवार को माल्या ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। माल्या ने लिखा, ‘मदद की गुहार लगाई थी.. कर्ज के लिए झोली नहीं फैलाई थी, नीतियों में बदलाव की मिन्नत की थी।’ माल्या ने एक ट्वीट में लिखा, ‘किंगफिशर एयरलाइंस 140 डॉलर प्रति बैरल महंगे तेल, उच्च करों और रुपये के अवमूल्यन के कारण डूबी।’ उन्होंने इस संबंध में एयरलाइंस कारोबार में प्रत्यक्ष विदेशी भागीदारी की नीति और आर्थिक मंदी का भी उल्लेख किया। माल्या ने लिखा कि वह उस समय चाहते थे कि विमान ईंधन को ‘घोषित वस्तुओं’ की सूची में डाल दिया जाए ताकि उस पर राज्यों में वैट की एक स्थिर दर रहे और उस पर मूल्यानुसार कर न लगे।