Farmers Protest: यूपी-दिल्ली बॉर्डर पर उग्र हुए किसान, बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश

Farmers Protest: यूपी-दिल्ली बॉर्डर पर उग्र हुए किसान, बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली
एकबार फिर उग्र होता नजर आ रहा है। गाजीपुर-गाजियाबाद (दिल्ली-यूपी) सीमा पर हजारों की संख्या में किसानों का विरोध जारी है। तस्वीरों से साफ नजर आ रहा है कि किसानों ने बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश की है। भारी संख्या में पुलिस फोर्स उनको रोकने की कोशिश कर रही है। किसान नारेबाजी कर रहे हैं और जबरदस्ती सीमा में दाखिल होने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

सरकार का प्रस्ताव नामंजूरनए कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। किसान संघों ने दोपहर दो बजे दोबारा मीटिंग की। इससे पहले पंजाब के 30 किसान संघों की सुबह 11 बजे बैठक हुई। दोपहर की मीटिंग के बाद किसानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सरकार पर हमला बोला। किसानों ने कहा कि सरकार ने हमारे आंदोलन का अनादर किया। हम लोगों ने बुराड़ी मैदान में आंदोलन करने का सरकार का प्रस्ताव खारिज कर दिया है। किसानों ने कहा कि बुराड़ी मैदान नहीं ओपन जेल है।

साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.