हरियाणा में 10 दिसंबर तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, गृहमंत्री अनिल विज ने बताई ये बड़ी वजह
चंडीगढ़
कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच हरियाणा में फिलहाल 30 नवंबर के बाद स्कूल नहीं खुलेंगे। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा है कि प्रदेश में 10 दिन और स्कूल बंद रहेंगे। हरियाणा सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सभी स्कूलों को 30 नवंबर तक बंद रखने का निर्देश दिया था। क्योंकि बीते दिनों राज्य में 150 से अधिक छात्र कारोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।
कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच हरियाणा में फिलहाल 30 नवंबर के बाद स्कूल नहीं खुलेंगे। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा है कि प्रदेश में 10 दिन और स्कूल बंद रहेंगे। हरियाणा सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सभी स्कूलों को 30 नवंबर तक बंद रखने का निर्देश दिया था। क्योंकि बीते दिनों राज्य में 150 से अधिक छात्र कारोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।
हरियाणा के स्कूली शिक्षा निदेशालय ने बीते दिनों सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, प्रखंड शिक्षा अधिकारियों और अन्य संबंधित अधिकारियों को पत्र लिख कर सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया था। पत्र में यह भी कहा गया था कि स्कूल शिक्षकों के लिए भी बंद रहेंगे और इस दौरान सभी स्कूल परिसरों को सेनिटाइज किया जाएगा।
स्कूल खुलने के दो दिन बाद 150 से अधिक छात्र हुए थे कोरोना पॉजिटिव
हरियाणा में इस महीने की शुरूआत में स्कूल खुले थे लेकिन केवल नौवीं से 12 वीं कक्षा के छात्र छात्राओं को माता-पिता की सहमति के बाद कक्षा में शामिल होने की अनुमति दी गई थी। स्कूल खुलने के दो दिन बाद ही प्रदेश के अलग-अलग जिलों के स्कूलों में 150 से अधिक छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद सरकार ने स्कूलों को बंद करने का फैसला किया था।
साभार : नवभारत टाइम्स