BSNL ने गणतंत्र दिवस पर पर पेश किये शानदार प्रीपेड प्लान

BSNL ने गणतंत्र दिवस पर पर पेश किये शानदार प्रीपेड प्लान
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली. प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के तमाम ऑफर्स के बीच खुद को बनाए रखने के लिए देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने 68वें रिपब्लिक डे पर प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए विशेष टैरिफ वाउचर पेश किए हैं जिसमें रिचार्ज से दोगुना टॉकटाइम मिलेगा.

26 रुपए वाला टैरिफ वाउचर

बीएसएनएल ने 26 रुपए का स्पेशल टैरिफ वाउचर (एस.टी.वी.) पेश किया जिसमें 26 दिनों के लिए 26 घंटे का टॉकटाइम मिलेगा और किसी भी नेटवर्क पर प्रतिदिन एक घंटे तक अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल किया जा सकेगा. बीएसएनएल के चेयरपर्सन और मैनेजिंक डायरेक्टर अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि ऑफर की वैधता 31 मार्च तक है. यह प्लान 25 से 31 जनवरी के बीच उपलब्ध होगा.

अन्य दो काम्बो वाउचर

2,601 रुपए के काम्बो वाउचर में कॉल वैल्यू डेढ़ गुना बढ़ जाएगी जबकि 6,801 रुपए के काम्बो वाउचर में टॉकटाइम दोगुना हो जाएगा. पिछले हफ्ते एक खास ऐप लांच करने के बाद बीएसएनएल ने प्रीपेड योजना के तहत नए ग्राहकों को 149 रुपए में प्रतिदिन किसी दूसरे नेटवर्क पर 30 मिनट मुफ्त कॉल (स्थानीय और STD) की सुविधा दी. इसके अलावा उपभोक्ताओं को इस पेशकश के तहत 300 एमबी का मोबाइल डाटा भी मिलेगा. दूसरे नेटवर्कों पर कॉल की सीमा 30 मिनट प्रतिदिन होगी. यह प्लान 31 मार्च तक उपलब्ध रहेंगे.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.