जॉर्डन की राजकुमारी हया का बॉडीगार्ड के साथ अफेयर, बात लीक न हो इसके लिए दिए 12 करोड़

जॉर्डन की राजकुमारी हया का बॉडीगार्ड के साथ अफेयर, बात लीक न हो इसके लिए दिए 12 करोड़
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

उसी रिपोर्ट में एक और दावा ये किया गया है कि राजकुमारी हया ने बॉडीगार्ड के साथ अपने संबंधों को छिपाने के लिए 12 करोड़ की रकम लुटा दी थी। राजकुमारी हया बॉडीगार्ड को महंगे तोहफे गिफ्ट में देती थीं। वो चाहती थीं कि ये बात छिपी रहे मगर ऐसा नहीं हो पाया। राजकुमारी हया बिंत हुसैन ने बिना बताए ही दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम (Sheikh Mohammed bin Rashid Al Maktoum) ने शरिया कानून के तहत हया को तलाक दे दिया था।

जॉर्डन (Jordan) की राजकुमारी और बाद में दुबई के शासक शेख की छठीं पत्नी हया बिन्त हुसैन (Princess Haya bint Hussein) के बारे में एक नया खुलासा हुआ है। एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि राजकुमारी हया बिंत हुसैन के संबंध उनके बॉडीगार्ड के साथ थे।

जॉर्डन की राजकुमारी हया का बॉडीगार्ड के साथ अफेयर, बात लीक न हो इसके लिए दिए 12 करोड़

उसी रिपोर्ट में एक और दावा ये किया गया है कि राजकुमारी हया ने बॉडीगार्ड के साथ अपने संबंधों को छिपाने के लिए 12 करोड़ की रकम लुटा दी थी। राजकुमारी हया बॉडीगार्ड को महंगे तोहफे गिफ्ट में देती थीं। वो चाहती थीं कि ये बात छिपी रहे मगर ऐसा नहीं हो पाया। राजकुमारी हया बिंत हुसैन ने बिना बताए ही दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम (Sheikh Mohammed bin Rashid Al Maktoum) ने शरिया कानून के तहत हया को तलाक दे दिया था।

सुनवाई के दौरान हुआ खुलासा
सुनवाई के दौरान हुआ खुलासा

ब्रिटेन के कोर्ट में चली सुनवाई के आधार पर डेली मेल ने यह दावा किया है। दुबई के शासक ने राजकुमारी हया को बताए बिना ही शरिया कानून के तहत उन्हें फरवरी 2019 में तलाक दे दिया था।

बॉडीगार्ड के साथ अफेयर, दुबई छोड़ा
बॉडीगार्ड के साथ अफेयर, दुबई छोड़ा

रिपोर्ट के मुताबिक, राजकुमारी हया का बॉडीगार्ड शादीशुदा था। लेकिन अफेयर की वजह से बॉडीगार्ड की शादी टूट गई। राजकुमारी हया दुबई छोड़ चुकी हैं और कई साल से ब्रिटेन में रह रही हैं। बच्चों की कस्टडी को लेकर राजकुमारी हया ने ब्रिटेन की अदालत में मुकदमा किया था और हया के पक्ष में फैसला आया था।

2016 से शुरू हुआ था अफेयर
2016 से शुरू हुआ था अफेयर

ब्रिटेन के कोर्ट में चली सुनवाई के आधार पर समझा जा रहा है कि अफेयर 2016 में शुरू हुआ था और तभी वह बॉडीगार्ड राजकुमारी हया के लिए पूरी तरह काम करने लगा. रिपोर्ट के मुताबिक, 46 साल की राजकुमारी हया के ब्रिटेन के 37 साल के बॉडीगार्ड रसेल फ्लॉवर (Bodyguard Russell Flawer) के साथ अफेयर करीब 2 साल तक चला।

राजकुमार की सबसे छोटी उम्र की पत्नी
राजकुमार की सबसे छोटी उम्र की पत्नी

राजकुमारी हया साल 2018 में दुबई छोड़ चुकी हैं और कई साल से ब्रिटेन में रह रही हैं। बच्चों की कस्टडी को लेकर राजकुमारी हया ने ब्रिटेन की अदालत में मुकदमा किया था और हया के पक्ष में फैसला आया। राजकुमारी हया दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की छठी और सबसे कम उम्र की पत्नी रही थीं।

चुप रहने के लिए दिए 12 करोड़
चुप रहने के लिए दिए 12 करोड़

यह भी कहा जा रहा है कि राजकुमारी हया ने तीन अन्य बॉडीगार्ड को भी रसेल के साथ अपने रिश्ते पर चुप रहने के लिए करोड़ों रुपये दिए। राजकुमारी हया अपने बॉडीगार्ड को काफी महंगे गिफ्ट दिया करती थीं जिनमें 12 लाख की घड़ी और 50 लाख की बंदूक जैसी चीजें शामिल थीं।

2019 में दिया था तलाक
2019 में दिया था तलाक

हालांकि दुबई के शासक ने राजकुमारी हया को बताए बिना ही शरिया कानून के तहत फरवरी 2019 में उन्हें तलाक दे दिया था।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.