पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने दर्ज कराया मामला
पटना : पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने 23 जनवरी को आर्थिक अपराध इकाई में भादवि व आइटी एक्ट के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज कराया है.
इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उनका जाली व गलत टि्वटर अकाउंट बना कर धोखाधड़ी की जा रही है. इसका इस्तेमाल उनके खिलाफ किया जा रहा है. फर्जी टि्वटर के माध्यम से अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए उनके व्यक्तिगत व सामाजिक प्रतिष्ठा का हनन किया जा रहा है.
साथ ही उनके विशेषाधिकार का भी हनन हो रहा है. उन्होंने निवेदन किया है कि इस मामले की साइबर कंट्रोल एक्ट के तहत जांच की जाय और इस फर्जी अकाउंट को तत्काल बंद कराया जाय. भारत में टि्वटर के सीइओ को भी इस मामले की जानकारी देते हुए उनसे जवाब-तलब किया जाय. उन्होंने भादिव की धाराएं 419, 469, 471, 500, 501 व आइटी एक्ट की धारा 66 सी, 66डी के तहत दर्ज कराया है.