अमेरिका और फ्रांस में कोरोना के रिकॉर्ड केस, यूरोप में दूसरी लहर से दहशत

अमेरिका और फ्रांस में कोरोना के रिकॉर्ड केस, यूरोप में दूसरी लहर से दहशत
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

वॉशिंगटन
की चपेट से उबरने के लिए लाख उपाय करने के बावजूद भी अमेरिका में संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के 83,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। यह एक दिन में अमेरिका में दर्ज हुए कोरोना मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या है। उधर, फ्रांस में भी शनिवार को कोरोना वायरस के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए हैं।

फ्रांस में भी रिकॉर्ड केस, ब्रिटेन में भी लहर
फ्रांस में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पिछले एक दिन में फ्रांस में कोरोना वायरस के 45 हजार नए मामले दर्ज किए गए हैं। जो संक्रमितों की संख्या में एक दिन में रिकॉर्ड वृद्धि है। ब्रिटेन की नेशनल हेल्थ सर्विस के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 23012 मामले सामने आए हैं। अभी चार दिन पहले ही ब्रिटेन में 26688 मरीज मिले थे जो अब तक की एक दिन में सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या है।

अमेरिका में अबतक 223,995 की मौत
जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय की ओर से प्रकाशित आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोविड-19 से मृतकों की संख्या बढ़कर अब 223,995 हो गई। शुक्रवार को इसके अनुसार 83,757 नए मामले सामने आए जो 16 जुलाई के 77,362 मामलों से ज्यादा है। देश के प्रत्येक हिस्से में इसका प्रभाव पड़ रहा है। फ्लोरिडा में स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे अपने बच्चों के जन्मदिन के अवसर पर पार्टियां न करें।

अस्पतालों में मरीजों को रखने की जगह नहीं
वहीं उत्तरी इडाहो में एक अस्पताल में मरीजों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि जगह की कमी हो रही है और मरीजों को हेलीकॉप्टर से सियेटल, पोर्टलैंड, ओरेगन भेजने के बारे में विचार किया जा रहा है। अमेरिका में नये दैनिक औसत मामले बृहस्पतिवार को 61,140 के पार चला गया जबकि दो सप्ताह पहले यही औसत 44,647 था। इससे पहले 22 जुलाई को यह औसत 67,293 था।

यूरोप के कई जगहों पर लॉकडाउन
अमेरिका में यूरोप के देशों की तरह ही संक्रमण के मामले बढ़े हैं। रोम, पेरिस और अन्य देशों में रात्रिकालीन मनोरंजन स्थानों पर लगाम लगाने के साथ ही महामारी की गति धीमी करने के लिए कई तरह के बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। ब्रिटेन ने तो अपने कई राज्यों में फिर से सख्त लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। वहां, जरूरी सेवाओं को छोड़कर किसी के भी घर से बाहर निकलने पर पूरी तरह पाबंदी है।

WHO ने दी चेतावनी
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस ने उत्तरी गोलार्ध (मुख्यत यूरोपीय) वाले देशों को चेतावनी दी है कि वे नाजुक मोड़ पर खड़े हैं क्योंकि संक्रमण के मामले और इससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ महीने बेहद कठिन होने जा रहे हैं और कुछ देश खतरनाक रास्ते पर हैं।

अमेरिका में भी सख्ती लागू
दक्षिणी डकोटा में आदेश जारी किया गया है कि 30 अक्टूबर सुबह तक सभी गैर जरूरी यात्रा और गैर जरूरी कामकाज बंद रहेंगे। वहीं फ्लोरिडा की बड़ी आबादी वाली काउंटी में से एक में स्वास्थ्य अधिकारियों ने माता-पिता से अपील की है कि वे बच्चों के जन्मदिन पर पार्टी का आयोजन नहीं करें। वहीं टेक्सास में गवर्नर ग्रेग अबोट कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के मद्देनजर अल पासो क्षेत्र में ज्यादा चिकित्सा अधिकारियों को भेज रहे हैं। इसके साथ ही कई अन्य शहरों और काउंटी में महामारी को रोकने के मद्देनजर कदम उठाए जा रहे हैं।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.