बेऊर जेल में छापेमारी, बरामद हुयी खतरनाक लाल डायरी

बेऊर जेल में छापेमारी, बरामद हुयी खतरनाक लाल डायरी
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

पटना : बिहार की राजधानी पटना में स्थित राज्य के सबसे बड़े बेऊर जेल में पटना एसएसपी मनु महाराज के नेतृत्व में घंटों छापेमारी किये जाने की सूचना है. जानकारी के मुताबिक यह छापेमारी आज तीन बजे सुबह शुरू हुई और छह बजे जाकर खत्म हुई. तीन घंटे तक चली इस छापेमारी में कैदियों के सभी वार्डों की गहन तलाशी ली गयी. गणतंत्र दिवस को लेकर खुफिया विभाग की ओर से जारी अलर्ट के मद्देनजर पटना पुलिस ने इस छापेमारी को अंजाम दिया है. छापेमारी में पुलिस को सात मोबाइल, चार्ज और गांजा सहित भारी मात्रा में कैश मिला है. पुलिस ने सभी आपत्तिजनक सामग्री को जब्त कर लिया है.

एसएसपी ने खुद संभाला मोर्चा

पुलिस सूत्रों के मुताबिक बेऊर जेल में छापेमारी के वक्त एसएसपी मनु महाराज ने खुद कुख्यातों के वार्डों की तलाशी ली. बताया जा रहा है कि अजय कानू, रीतलाल और अनंत सिंह के वार्ड की छापेमारी मनु महाराज की देख-रेख में हुई. इन चर्चित कैदियों के सेल का मोर्चा मनु महाराज ने संभाल रखा था. कुख्यात नक्सली अजय कानू के वार्ड से लाल रंग की एक डायरी मिली है. जिसमें स्पष्ट तौर पर लेवी वसूलने का जिक्र है. डायरी में लेवी वसूलने के लिये तय किये गये नामों के अलावा उसमें जिनसे लेवी ली गयी है, उसकी भी विस्तृत जानकारी है.

गौरतलब हो कि इससे पहले एक नवंबर 2016 को इसी साल पटना जिला प्रशासन ने बेऊर जेल में छापेमारी की थी. भोपाल सेंट्रल जेल से एक साथ फरार आठ आतंकियों की घटना होने के बाद एहतियात के तौर पर बेऊर में छापेमारी की गयी थी. उस वक्त छापेमारी में पटना के डीएम संजय अग्रवाल और सिटी एसपी के साथ एसएसपी मनु महाराज भी शामिल थे. छापेमारी में मोबाइल का चार्जर, चिप और मेमोरी कार्ड के साथ पेन ड्राइव बरामद हुआ था. प्रशासन समय-समय पर जेलों से जुड़ी हर एक्टिविटी की ऑडिट व सुरक्षा का आकलन करता है और छापेमारी की जाती है.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.