न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीदने के लिए 41,084 किसानों को करीब 1,082 करोड़ रूपये का भुगतान
नई दिल्ली : धान खरीद करने वाले राज्यों के बीच 2020-21 के लिए धान की खरीद शुरू हो गई है। 03.10.2020 को खरीफ विपणन मौसम 2020-21 में धान की संचयी खरीद 5,73,339 मीट्रिक टन थी। इससे कुल 41,084 किसानों को लाभ मिला और एमएसपी का कुल प्रवाह करीब 1,082.464 करोड़ रूपये रहा।
खरीफ विपणन मौसम 2020-21 के दौरान कपास की खरीद 1 अक्तूबर, 2020 से शुरू हुई। 3-01-2020 को भारतीय कपास निगम ने न्यूनतम समर्थन मूल्य के अंतर्गत 40.80 लाख रूपये मूल्य की संचयी मात्रा की 147 गांठें खरीदी जिससे 29 किसानों को लाभ मिला।