गुजरात में हार्दिक पटेल के साथ जदयू लड़ेगा विस चुनाव

गुजरात में हार्दिक पटेल के साथ जदयू लड़ेगा विस चुनाव
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail
पटना : राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा के लिए जदयू ने अभी से कमर कस ली है. यूपी समेत अन्य चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में जदयू हिस्सा लेगा. वहीं, इस साल नवंबर-दिसंबर में होनेवाले गुजरात विधानसभा चुनाव में  हार्दिक पटेल के साथ जदयू चुनाव मैदान में उतरेगा.  इसके लिए हार्दिक पटेल की नवनिर्माण सेना और जदयू के बीच सीटों का समझौता हो सकता है. 23 जनवरी को पटना में होनेवाली पार्टी कार्यकारिणी की बैठक में इसका एलान हो सकता है. पाटीदार आंदोलन को समर्थन देनेवाले जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार का हार्दिक पटेल गुजरात में नागरिक अभिनंदन करना चाहते हैं. इसके लिए नीतीश कुमार मार्च में किसी दिन सौराष्ट्र जायेंगे. हार्दिक पटेल ने पटना में आकर नीतीश कुमार को सौराष्ट्र आने के लिए आमंत्रित कर चुके हैं.
इधर, जदयू ने नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय महासचिव रहे अखिलेश कटिहार को राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने बताया कि अगले महीने होनेवाले  यूपी और अन्य राज्यों के चुनावों में भी जदयू हिस्सा लेगा.  इससे पार्टी को मिले मतों के आधार पर उसे राष्ट्रीय पार्टी के रूप में मान्यता भी मिल पायेगी. इधर, यूपी में जदयू का चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है. पार्टी यहां सपा-कांग्रेस गंठबंधन के साथ होगी या अकेले चुनाव मैदान में जायेगी, इस पर अगले सप्ताह फैसला हो जायेगा. जदयू जिन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार देना चाहता है, वह पूर्वांचल और बिहार से सटा इलाका है, जहां पांचवें चरण में मतदान होना है.
यूपी और गुजरात के अलावा जदयू ने दिल्ली प्रदेश की राजनीति को लेकर भी अपनी गोटियां बिछानी शुरू कर दी हैं. भाजपा ने जहां दिल्ली में बिहार और पूर्वांचल  के लोगों की अधिक आबादी को देखते हुए जहां सांसद मनोज तिवारी को  प्रदेश अध्यक्ष बनाया है, वहीं जदयू ने इसकी काट में और पूर्वांचल व बिहार के लोगों की वोट बैंक पर फोकस  करते हुए पूर्व विधान पार्षद संजय झा को राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है. संजय झा ने इसके पहले जदयू की कई सभाएं आयोजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है.
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.