कांग्रेस ने जो कहा उसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूरा किया :भाजपा ने जो कहा उससे मोदी रमन ने यू-टर्न लिया

कांग्रेस ने जो कहा उसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूरा किया :भाजपा ने जो कहा उससे मोदी रमन ने यू-टर्न लिया
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर : भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के टिविट का कांग्रेस ने तीखा जवाब दिया प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने जनता से जो कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने उसे पूरा किया। लेकिन भाजपा ने जनता से जो वादा किया उससे बीते 6 साल से मोदी सरकार और 15 साल तक रमन सिंह आपकी सरकार ने यू-टर्न लिया था। भाजपा के फितरत में ही है वादा कर मुकर जाना और चुनाव में किए वादों को चुनावी जुमला बताकर आम जनता का उपहास उड़ाना।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने रमन सिंह के यू टर्न वाले ट्वीट के जवाब में पूर्व के रमन सरकार और मोदी सरकार के यू-टर्न को याद दिलाते हुए कहा कि रमन सिंह जी को याद होना चाहिए उन्होंने छत्तीसगढ़ के प्रत्येक आदिवासी परिवार को 10 लीटर दूध देने वाली जर्सी गाय एवं उनके एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था लेकिन उसे यू टर्न ले लिए थे और आदिवासियों के 90 हजार एकड़ जमीन को जबरदस्ती छीनने का काम किया । किसानों को 2100रु धान की कीमत और 300रु का बोनस देने का वादा कर यू-टर्न लिया था। किसानों को मुफ्त में पांच हॉर्स पावर का पंप चलाने बिजली देने का वादा किया था पूरा नहीं किया यू-टर्न ले लिया और बिजली के दामों में बेतहाशा वृद्धि कर आमजनता को लूटने का काम किया था। ठीक वैसे ही मोदी सरकार ने प्रत्येक वर्ष दो करोड़ को रोजगार देने के वादा को पूरा नही किया यू-टर्न लिया और दो करोड़ युवाओं को रोजगार देना दूर की बात है 12 करोड़ हाथों से रोजगार छीनने का काम किया है। पेट्रोल डीजल रसोई गैस सस्ते दरों पर देने का वादा किया था पूरा नहीं किया महंगाई कम करने का वादा किए थे पूरा नहीं किए 15-15लाख रुपए आमजनता के खाते में जमा कराने का वादा किए थे पूरा नहीं किए। हमारे 1 सैनिक के सिर के बदले दुश्मन देश के 10 सैनिकों के सिर काटने का वादा किए थे पूरा नहीं किए बल्कि पड़ोसी देशों के आतंक के खिलाफ बोलना ही भूल गए? किसानों को स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिश के अनुसार लागत मूल्य का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देने का वादा किए थे वादा पूरा नहीं किए यू टर्न लिए और किसान सम्मान निधि के नाम से किसानों का अपमान करने लग गए। खाद बीज के दाम बढ़ाकर लूटमार करने लगे। किसानों के आमदनी दोगुनी करने का वादा किए थे आज किसानों की उपज को खरीदने से ही मुकर रहे है। रमन सिंह जी इसे यू-टर्न बोला जाता है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने जो कहा उसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने पूरा किया। किसानों के कर्ज माफी की,बिजली बिल हाफ किया, सिंचाई कर माफ किया, धान की कीमत 2500रुपया दिए, आदिवासियों की जमीन लौटाने का काम, जेलों में बंद निर्दोष आदिवासियों को जेल से बाहर निकालें।तेंदूपत्ता का मानक दर 2500 से बढ़ाकर ₹4000 किए,चरण पादुका खरीदने नगद राशि दिए। छोटे प्लाटों की रजिस्ट्री पर लगे प्रतिबंध को हटाए। 65लाख राशन कार्ड बनाकर चावल वितरण किए।आदिवासी क्षेत्रों में चना नमक गुड वितरण की व्यवस्था की। छत्तीसगढ़ में 16 बोली पुस्तक छपा कर स्थानीय भाषा में बच्चों को शिक्षा देने की शुरुआत की। युवाओं के रोजगार के लिए शासकीय पदों में भर्ती की प्रक्रिया शुरू किए मनरेगा के माध्यम से 1 दिन में 26लाख हाथों को काम दिए। तीजा पोरा हरेली कर्मा जयंती विश्व आदिवासी दिवस में अवकाश देकर कर छत्तीसगढ़ के संस्कृति कला परंपरा को पुनर्जीवित कर विश्व में अलग पहचान दिलाने का काम किए। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक। नरूवा गरुवा घुरुवा बारी के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने काम किए राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से धान ही नहीं मक्का गन्ना उत्पादक किसानों को लाभान्वित कि।गोधन न्याय योजना के माध्यम से गोबर खरीदी शुरू कर गोपालको को लाभन्वित किया।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *