मकर संक्रांति: सर्वार्थसिद्धि योग गजवाहन

मकर संक्रांति: सर्वार्थसिद्धि योग गजवाहन
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

इस बार मकर संक्रांति सर्वार्थ सिद्धि योग मॆ गज पर सवार होकर आई है.गज महालक्ष्मी का वाहन है इसलिये इसबार की मकर संक्राति धन धान्य व समृद्धि से भरपूर होने का संकेत दें रही है.

*पर्वकाल का शुभसमय*

इस बार भगवान सूर्य नारायण माघ मास की द्वितीया तिथि कॊ शनिवार के दिन सुबह 7:30पर प्रवेश करेंगे.इस समय प्रीति योग व आष्लेषा नक्षत्र रहेगा.इस समयावधि मॆ किये गये पूजा पाठ का विशेष महत्व रहेगा.

*क्या करे*- इस समयावधि मॆ आपको स्नान नित्यकर्म आदि करने के पश्चात भगवान सूर्य कॊ अर्ध्य देना चाहिये.

* अपने इष्टदेव ओर कुलगोत्र का स्मरण कर तर्पण करना चाहिये.

* रामरक्षा स्त्रोत का पाठ करना चाहिये.सूर्यमण्डलम स्त्रोत का पाठ करना चाहिये.

* दुर्गा सप्तशती का पाठ करना चाहिये.

* इस दिन भगवान सूर्य के वैदिक मँत्रों का उच्चारण कर हवन पूजन करना चाहीये .

* आदित्य हृदय का पाठ करना चाहिये.

* मकर संक्रांति के 30 दिन उक्त पूजा पाठ करने से पूरे वर्ष आपको निरोग ,धन धान्य व विजय मिलती है.

* किन्हें होगा लाभ*- जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है.जिनका पिता पक्ष अत्यंत कमजोर है.राज्यपक्ष से कष्ट है उन्हे उपरोक्त कर्म से विशेष लाभ का योग.

* हृदय रोगी भी उपरोक्त कर्म से निरोग हो सकते है.

* जिनकी पत्रिका मॆ ग्रहण योग हो,सूर्य शनि का दृष्टि योग हो उन्हे विशेष लाभ का योग.

* जो भयभीत रहते है.जिनमें आत्मविश्वास की कमी है.घर मॆ दरिद्रता का वास हो तथा नेत्र दोष हो तो उपरोक्त मॆ से कोई एक उपाय करने से विशेष लाभ होता है.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.