प्रसिद्ध अभिनेता अनुपम खेर ने किया रमन ऐप का लोकार्पण
रायपुर:मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के मुख्य अतिथ्य में आज यहां बूढ़ातालाब (विवेकानंद सरोवर) के सामने इंडोर स्टेडियम में स्वामी विवेकानंद की जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) समारोह में प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता श्री अनुपम खेर ने रमन ऐप का लोकार्पण किया। इस ऐप के माध्यम से लोग सीधे अपने प्रदेश के मुख्यमंत्री से जुड़ सकते हैं। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के इस ऐप पर सभी नवीनतम जानकारी एवं अपडेट उपलब्ध है। रमन ऐप पर मुख्यमंत्री की रेडियो वार्ता रमन के गोठ के विभिन्न ऐपिसोड को सुना जा सकता है। मुख्यमंत्री के दौरे, बैठक एवं विभिन्न आयोजनों की तस्वीर एवं वीडियो भी देखा जा सकता है। मुख्यमंत्री के सार्वजनिक जीवन, उनकी योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी भी इस ऐप से प्राप्त की जा सकती है। डॉ. रमन ऐप एंड्रायड एवं आईओएस दोनो प्लेटफार्म पर उपलब्ध है एवं वहां से डाउनलोड किया जा सकता है। इस अवसर पर कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, स्कूल शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री भइया लाल राजवाड़े, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू, विधायक श्री श्रीचंद सुन्दरानी, युवा आयोग के अध्यक्ष श्री कमलचंद भंजदेव, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष श्री छगन मुदड़ा, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पाण्डेय, नगर निगम रायपुर के महापौर श्री प्रमोद दुबे, जनसम्पर्क विभाग के सचिव श्री संतोष मिश्र, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव श्री सोनमणि बोरा सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे।