रक्तदान पुण्य का कार्य: डॉ. रमन सिंह
रायपुर :मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने एक अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर सभी लोगों से मानव जीवन की रक्षा के लिए अपने जीवन में कम से कम एक बार रक्तदान जरूर करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि रक्तदान पुण्य का कार्य है। कई बार गंभीर रूप से बीमार और दुर्घटना पीड़ित लोगों को अस्पतालों में इलाज के दौरान रक्त की जरूरत होती है। ऐसे में हम रक्तदान करके उनके प्राणों की रक्षा कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि भारत में वर्ष 1975 से हर साल एक अक्टूबर को स्वैच्छिक रक्तदान दिवस मनाया जा रहा है। पहली बार इसका आयोजन इंडियन सोसायटी ऑफ ब्लड ट्रांसफ्यूजन एण्ड इम्यूनोहेमेटोलॉजी द्वारा किया गया था।