रेल्वे क्षेत्रों की झुग्गी-बस्तियों में भी गरीबों को निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन : मुख्यमंत्री
रायपुर:मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राज्य के पांच जिलों के रेल्वे क्षेत्रों में स्थित झुग्गी बस्तियों में रहने वाले गरीब परिवारों को भी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन देने का निर्णय लिया है। इससे इन इलाकों में कोयले और लकड़ी के धुंए से होने वाले वायु प्रदूषण को काफी हद तक कम किया जा सकेगा। डॉ. सिंह ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में आयोजित जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों की संयुक्त बैठक में रायपुर, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और राजनांदगांव के जिला कलेक्टरों को इसके लिए आवश्यक कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। संयुक्त बैठक में राज्य के बड़े शहरों और औद्योगिक क्षेत्रों में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए किए जा रहे उपायों की भी समीक्षा की। आवास एवं पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह ने इस सिलसिले में बैठक में प्रस्तुतिकरण दिया। उन्होंने पर्यावरण नियमों के तहत विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने सभी जिला कलेक्टरों (जिला दण्डाधिकारियों) और पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने जिलों में पर्यावरण नियमों का गंभीरता से पालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। डॉ. सिंह ने कहा कि ध्वनि प्रदूषण की शिकायतों पर उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप त्वरित कार्रवाई की जानी चाहिए। पुलिस महानिदेशक श्री डी.एम. अवस्थी ने वामपंथी उग्रवाद (नक्सलवाद) की समस्या से निपटने के लिए प्रभावित इलाकों में पुलिस द्वारा संचालित गतिविधियों का प्रस्तुतिकरण दिया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री आर.के.विज ने अपने प्रस्तुतिकरण में राज्य में पुलिसिंग के लिए हो रहे विभिन्न नवाचारों की जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा ने कानून व्यवस्था की स्थिति पर प्रस्तुतिकरण दिया। लोक निर्माण विभाग के सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह ने नक्सल क्षेत्रों में सड़कों के विकास और विस्तार के लिए चल रहे कार्यों का ब्यौरा अपने प्रस्तुतिकरण में दिया।