यूपी के कांग्रेस नेताओं से कल मिलने के बाद अखिलेश से मिलेंगे राहुल गांधी
नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कल प्रदेश के कांग्रेस नेता कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिलेंगे. यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है, क्योंकि प्रदेश के नेता राहुल गांधी को तमाम घटनाक्रम की जानकारी देंगे और महागठबंधन का भविष्य भी तय किया जायेगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल गांधी सपा में जारी घमासान के बारे में प्रदेश के नेताओं से पूरी जानकारी लेंगे.
सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर आयी थी कि आज अखिलेश यादव और राहुल गांधी के बीच मुलाकात हो सकती है, लेकिन अब ऐसा प्रतीत होता है कि प्रदेश के नेताओं से मुलाकात के बाद ही राहुल और अखिलेश की मुलाकात होगी.
आज सुबह सपा में जारी घमासान के बीच सुलह की एक और कोशिश हुई. जिसके तहत अखिलेश यादव अपनी दोनों बेटियों के साथ मुलायम सिंह यादव से मिलने पहुंचे. मुलाकात के बाद ऐसी खबरें आयीं कि अखिलेश अपने रुख पर कायम हैं और वे खुद को राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में ही पेश करना चाहते है, यह बात मुलायम सिंह यादव को पसंद नहीं है.