स्व. श्री जोगी का व्यक्तित्व और कृतित्व हम सबके लिए प्रेरणादायी: भूपेश बघेल
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज राजधानी स्थित सागौन बंगला में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री अजीत जोगी की आत्मा की शांति के लिए आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना एवं श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने स्वर्गीय श्री जोगी की धर्मपत्नी डॉ. श्रीमती रेणु जोगी और उनके पुत्र श्री अमित जोगी से भेंट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री जोगी का जीवन हम सबको हमेशा प्रेरणा देता रहेगा संघर्ष के लिए, माटी के प्रति प्रेम और लक्ष्य प्राप्ति की लगन के लिए। श्री जोगी का जीवन अदम्य साहस से भरा हुआ था। श्री जोगी ने कभी अपने जीवन में हार नहीं मानी। चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो या प्रशासनिक अधिकारी के रूप में हो या फिर लेखन, विचार या राजनीति का क्षेत्र हो। श्री जोगी ने प्रत्येक क्षेत्र में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। उन्होंने गांव से निकलकर राजधानी तक के सफर में अनेक ऊँचाईयों को हासिल किया। उन्होंने जब से राजनीति के क्षेत्र में कदम रखा तब से कभी पीछे पलटकर नहीं देखा। राजनीति के इस सफर में उन्होंने अनेक उतार-चढ़ाव को भी देखा, परंतु इसमें उन्हें कभी भी टूटते हुए, रूकते हुए नहीं देखा और हमने उन्हें हमेशा आगे बढ़ते हुए पाया। उन्होंने कहा कि श्री जोगी के निधन से छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक शून्यता आई है जो हम सबके लिए अपूरणीय क्षति है।