कोरोना: पाक में केस 2 लाख पार, 4,000 की मौत

कोरोना: पाक में केस 2 लाख पार, 4,000 की मौत
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

इस्लामाबाद
पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 201,414 हो गई है, जबकि 4,098 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं। रविवार को यह जानकारी दी गई। डॉन न्यूज के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,709 नए मामले सामने आए हैं और 94 लोगों की मौत हुई है। ‘नेशनल कमांड ऐंड ऑपरेशन सेंटर’ (एनसीओसी) की शनिवार को हुई बैठक में 21 और 26 जून को किए गए परीक्षणों की तुलना की गई और पाया गया कि देश भर में नए मामलों की संख्या एक दिन में लगभग 40 प्रतिशत घटकर 7,000 से 4,000 हो गई।

सबसे बुरा हाल सिंध में
उन्होंने एहतियाती उपायों, परीक्षण, स्मार्ट लॉकडाउन और जागरूकता अभियानों जैसे विभिन्न कारकों पर चर्चा की, जिनका नए मामलों की संख्या में कमी लाने में योगदान हो सकता है। यह देखा गया कि सिंध में परीक्षणों की संख्या में 64 प्रतिशत की गिरावट आई है, जो देश में सबसे अधिक प्रभावित है और जहां अब तक 78,267 कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं।

लक्षण वाले मरीजों में गिरावट
कुल 72,880 मामलों के साथ दूसरा सबसे अधिक प्रभावित पंजाब प्रांत है। इसके बाद खैबर पख्तूनख्वा (25,380), इस्लामाबाद (12,206), बलूचिस्तान (10,261), गिलगित-बाल्टिस्तान (1,417) और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (1,003) हैं। बैठक में शामिल लोगों ने यह भी उल्लेख किया कि कोविड-19 लक्षणों वाले रोगियों की संख्या में गिरावट आई है।

दुनियाभर में करीब 1 करोड़ केस
जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनियाभर में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 1 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या 498,000 से अधिक हो गई है। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस ऐंड इंजिनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया है कि रविवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या 9,950,945 थी, जबकि घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 498,135 हो गई। सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका 2,507,930 मामलों और 125,511 मौतों के साथ शीर्ष पर बना हुआ है। वहीं दूसरे स्थान पर ब्राजील है, जहां संक्रमण की संख्या 1,313,667 और इससे होने वाली मौतों की संख्या 57,070 है।

चौथे नंबर पर भारत
CSSE के आंकड़ों के अनुसार, पॉजिटिव मामलों में रूस तीसरे (626,779) रैंक पर है, और उसके बाद भारत (508,953), ब्रिटेन (311,727), पेरू (275,989), चिली (267,766), स्पेन (248,469), इटली (240,136), ईरान (220,180), मैक्सिको (212,802), फ्रांस (199,473), पाकिस्तान (198,883), तुर्की (195,883), जर्मनी (194,458), सऊदी अरब (178,504), बांग्लादेश (133,978), दक्षिण अफ्रीका (131,800) और कनाडा (104,878) हैं। वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देशों में ब्रिटेन (43,598), इटली (34,716), फ्रांस (29,781), स्पेन (28,341), मैक्सिको (26,381), भारत (15,685) और ईरान (10,364) हैं।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.