भाजयुमो की वर्चुअल रैली सम्पन्न

भाजयुमो की वर्चुअल रैली सम्पन्न
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा राजधानी रायपुर द्वारा केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर डिजिटल माध्यम से कार्यकर्ताओं से जुडने एवं केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को लेकर शनिवार को भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में वर्चुअल रैली का आयोजन किया गया था। वर्चुअल रैली का शुभारंभ विधिवत रूप से दीप प्रज्जलित कर किया गया। भाजयुमो जिलाध्यक्ष राजेश पाण्डेय के स्वागत भाषण से वर्चुअल रैली प्रारंभ हुई कार्यक्रम का संचालन महामंत्री सचिन मेघानी व अमित मैशरी ने किया। इस दौरान भाजयुमो प्रदेश महामंत्री संजू नारायण सिंह ठाकुर, उमेश घोरमोड़े, अश्वनी विश्वकर्मा, दीपक तन्ना, आशीष आहुजा, विशाल शुक्ला, सौरभ कौतुक, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुनील सोनी ने कहा कि बीते एक वर्ष में हमने वह स्वप्न साकार होते देखा जो हम बचपन से नारा लगाया करते थे कि जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है, वो कश्मीर हमारा है वो सारे का सारा है। आज दृढ़ इच्छाशक्ति के चलते केन्द्र की नरेन्द्र मोदी की सरकार ने धारा 370 को हटाकर उस स्वप्न को साकार किया। ट्रिपल तलाक का कानून बनाकर मुस्लिम बहनों को न्याय देने का काम किया है। नागरिकता संशोधन कानून लाकर पीड़ित, शोषित, वंचितों को उनका अधिकार देने का काम किया। आज केन्द्र में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार है। इससे पूर्व देश ने देखा है कि पूर्व की सरकारों पर किस प्रकार से हजारों करोड़ों के घोटालों के आरोप लगते रहे है आज मोदी जी के नेतृत्व में इमानदार और देश की सेवा करने वाली सरकार है। देश ने देखा है कि कैसे एक रुपए भेजा जाता था और जनता तक 15 पैसे ही पहुंचते थे।

सांसद श्री सुनील सोनी ने कहा कि दुनिया कहती थी कि भारत में अनुशासन नहीं है आज मोदी जी के नेतृत्व में देश की 130 करोड़ जनता ने दुनिया को बता दिया कि कैसे अनुशासित रहा जाता है। देशवासियों की एकजुटता से दुनिया भर में भारत को लेकर जो संदेश गया उससे भारत का लोहा दुनिया भर के देश मान रहे है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हम निश्चित ही इस महामारी पर विजय प्राप्त कर आत्मनिर्भर भारत बनने जा रहे है।

पूर्व मंत्री व वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना संकट के चलते आज हम सभी डिजिटल माध्यम से जुड़ रहे है। केन्द्र की सबका साथ-सबका विकास के मूल मंत्र के साथ सबका विश्वास जीतने वाली मोदी सरकार के एक वर्ष पूर्ण हुए हैं और ऐसे समय में बीते एक वर्ष में अनेक ऐतिहासिक उपलब्धियों को हमने हासिल किया है। केन्द्र की इन्हीं उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने आज हम वर्चुअल रैली के माध्यम से संवाद कर रहे है। उन्होंने कहा कि हम सभी जो इस पीढ़ी के लोग है गर्व से कह सकते है कि कश्मीर से धारा 370 और 35-ए हटने के हम साक्षी हैं। हम सभी नारा लगाते थे रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे ऐसे निर्णय का हम सभी को वर्षों से इंतजार था आज सभी अड़चने और बाधाएं दूर हुई है। आने वाले समय में प्रभु श्री राम जी का मंदिर हम सभी देखेंगे। मुस्लिम बहनों के साथ न्याय करने और उन्हें सम्मान के साथ जीने का अधिकार तीन तलाक कानून के माध्यम से देने का काम केन्द्र की मोदी सरकार ने किया है। नागरिकता संशोधन कानून के माध्यम से अधिकार देने की बात हो या पीड़ित शोषित वंचितों की चिंता कर उन्हें उनका अधिकार दिलाने की बात हो केन्द्र सरकार हर मोर्चे पर पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि लाल बहादूर शास्त्री जी के बाद मोदी जी ऐसे प्रधानमंत्री है जिनके आह्वान मात्र पर देश एकजुट हुआ। चाहे हम जनता कर्फ्यू की बात करें, कोरोना वॉरियर्स के लिए ताली-थाली बजाकर उनका उत्साह बढ़ाने की बात करें या फिर कोरोना के विरूध्द लड़ाई में लॉक-डाउन की बात करे देश ने बता दिया कि देश मोदी जी के नेतृत्व में एकजुट है।

विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में किसानों को अंतर की राशि चार किश्तों में देने की बात हो रही है। यह किसानों के अधिकारों पर डाका डालने जैसा है। किसानों को अंतर की राशि एक किश्त में एक साथ दी जानी चाहिए परन्तु प्रदेश में बैठी कांग्रेस सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है। प्रदेश में क्वारेंटाइन सेंटर की बदहाली और बदइंतजामी का आलम यह है कि कई लोगों की मौत जहरीले जीवों के काटने और स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इस वर्चुअल रैली के माध्यम से और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से जनता तक केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाना है। साथ ही साथ प्रदेश में बैठी कांग्रेस की सरकार की विफलताओं से भी हमें जनता को अवगत कराना है। जनता से जुड़कर जनता के हित में कार्य करना और जनता के हित की लड़ाई लड़ना हमारा लक्ष्य है।

भाजपा प्रवक्ता व पूर्व विधायक श्रीचंद सुन्दरानी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने बीते एक वर्ष में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की है जिन्हें निश्चित ही इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज किया जाएगा। आने वाली पीढ़ी निश्चित ही इन कार्यों को याद कर गौरान्वित महसूस करेगी।

पूर्व विधायक नंदे साहू ने अपने संबोधन में कहा कि केन्द्र सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर वर्चुअल रैली के माध्यम से हम सभी जुड़ रहे है। डिजिटल माध्यमों से हमारी लगातार रैलियां व महत्वपूर्ण बैठकें संपन्न हो रही है। भाजयुमो द्वारा आज एक सफल डिजिटल रैली का आयोजन किया गया। इसके लिए भाजयुमो की पूरी टीम बधाई के पात्र है।

भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार अग्रवाल ने कोरोना संकट के चलते एतियातन केन्द्र सरकार द्वारा उठाए गए तमाम कदमों की सराहना की। उन्होंने भाजयुमो कार्यकर्ताओं से सावधानी बरतने, मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और इन तमाम सावधानियों व उपायों से जनता को भी अवगत कराने एवं आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड करने का आह्वान किया।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *