साग-सब्जी उत्पादक किसानों को अच्छा बाजार भाव दिलाने करेंगे ठोस पहल: डॉ. रमन सिंह

साग-सब्जी उत्पादक किसानों को अच्छा बाजार भाव दिलाने करेंगे ठोस पहल: डॉ. रमन सिंह
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर:मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय में आयोजित केबिनेट की बैठक में प्रदेश के साग-सब्जी उत्पादक किसानों की समस्याओं पर गंभीरता से विचार किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए राज्य सरकार तत्परता से ठोस पहल करेगी। इसके लिए एक ठोस नीति भी बनाई जाएगी। बैठक में किसानों को साग-सब्जियों का अच्छा बाजार भाव दिलाने के लिए सभी विकल्पों और समस्त संभावनाओं पर विचार किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की भी यह मंशा है कि साग-सब्जी उत्पादक किसानों को अच्छा बाजार भाव मिले। उन्होंने कहा कि ऐसे किसान जो अपनी भूमि पर कोल्ड स्टोरेज बनाना चाहते हैं, उन्हें इसके लिए हर संभव सहायता दी जाएगी। प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को भी बढ़ावा दिया जाएगा, ताकि उनमें इन कृषि उपजों की पर्याप्त खपत हो और किसानों को उनका उचित मूल्य प्राप्त हो सके।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.