फूड फेस्टिवल से पहले डॉग मीट को गायब कर रहा चीन

फूड फेस्टिवल से पहले डॉग मीट को गायब कर रहा चीन
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

पेइचिंग
चीन ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही खाने की टेबल से कुत्तों का मांस भी गायब हो कता है। दरअसल, कुत्तों को फार्म ऐनमिल की जगह Companion ऐनिमल के तौर पर क्लासिफाई करते हुए निर्देश जारी कर दिया गया है। चीन के कृषि मंत्रालय ने देश में कुत्तों को लेकर चली आ रहीं परंपराओं को बदलने की मांग की है और जोर दिया है कि वे साथी होते हैं, रेस्क्यू का काम करते हैं और सर्विस ऐनिमल होते हैं। खास बात यह है कि कुछ ही हफ्तों में युलिन डॉग मीट फेस्टिवल आने वाला है, जब बड़ी संख्या में कुत्तों को बेरहमी से मार दिया जाता है।

इंसानों से होता है गहरा रिश्ता
चीन की कृषि मंत्रालय कुत्तों को लाइवस्टॉक या पोल्ट्री का जानवर नहीं मानता। इसे लेकर नए निर्देश जारी किए गए हैं। इस श्रेणी में आने वाले जानवरों की व्यापारिक ब्रीडिंग, व्यापार और ट्रांसपोर्ट की इजाजत होती है। कुत्तों को इसमें शामिल नहीं किए जाने से कम से कम 1 करोड़ कुत्तों की जान हर साल बचाई जा सकती है। मंत्रालय के एक प्रवक्ता के मुताबिक कुत्तों को पालतू जानवर के तौर पर रखा जाता है और उनका इंसानों से गहरा रिश्ता होता है।

विवादित है युलिन फेस्टिवल
युलिन डॉग मीट फेस्टिवल दुनिया के सबसे विवादित फूड फेस्टिवल्स में से एक है। यहां कुत्तों को मारा-काटा जाता है और फिर पकाकार लोगों को खिलाया जाता है। प्रवक्ता का कहना है कि समय के साथ इस दिशा में और नीतियां भी लागू की जा सकती हैं। चीन के दो शहरों, शेनझेन और झुआई में कोरोना वायरस महामारी के बाद से कुत्तों को खाने पर रोक लगाई जा चुकी है। देश के लाइवस्टॉक में सुअर, गाय, भेड़, बकरी, घोड़े, गधे, ऊंट, खरगोश, चिकन, बत्तख जैसे 33 जीव आते हैं।

वुहान में बैन जंगली जानवरों का मीट
दुनियाभर में कोरोना का सबसे पहले शिकार बने चीन के वुहान शहर ने में जंगली जानवरों को खाने पर बैन लगा दिया गया है। दरअसल, एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोरोना वायरस इंसानों में किसी जंगली जानवर के जरिए ही पहुंचा जो यहां के वेट मार्केट में बेचे जा रहे थे। चीन के खान-पान में जानवर बड़ा हिस्सा रहे हैं और ऐसे में 1.1 करोड़ की आबादी वाले वुहान पर बैन लगाया जाना एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

(Source: DailyMailUK)

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.