राजभवन में नववर्ष की बधाई देने लगा अधिकारियों एवं नागरिकों का तांता : ओपन हाउस संपन्न
रायपुर:नववर्ष के अवसर पर आज यहां राजभवन में ’ओपन हाउस’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन एवं श्रीमती बृजपाल टंडन से मिलकर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू, राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारी सहित आम नागरिकों एवं बच्चों सभी ने नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी। राज्यपाल ने भी आगंतुकों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए सभी के खुशहाल जीवन की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने कामना व्यक्त की कि छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित पूरा देश दिन-प्रतिदिन तरक्की करे और विकास की नई ऊंचाईयों को छुए। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि छत्तीसगढ़ असीम संभावनाओं से युक्त प्रदेश है और आने वाले वर्षों में प्रदेश अग्रणी राज्य के रूप में उभरकर सामने आएगा।
राज्यपाल से भेंट करने वालों में मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड, प्रमुख सचिव वित्त एवं वाणिज्यिक कर विभाग श्री अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक श्री ए. एन. उपाध्याय, छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा, राज्यपाल के सचिव श्री अशोक अग्रवाल, राजभवन के विधि अधिकारी श्री शरद कुमार गुप्ता, संयुक्त सचिव श्री जन्मेजय महोबे शामिल थे। इस अवसर पर पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी सृजन पीठ के अध्यक्ष डॉ. रमेन्द्रनाथ मिश्र, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस. के. पाण्डे, छत्तीसगढ़ आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. जी.बी. गुप्ता, कामधेनु विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. यू. के. मिश्रा, छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के सदस्य डॉ. शिववरण शुक्ल, रायपुर विकास प्राधिकरण के सी.ई.ओ. श्री महादेव कावरे, राज्य वन्य जीव बोर्ड के सदस्य श्री संदीप पौराणिक, छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति, बढ़ते कदम, कोंपलवाणी, मंत्रालयीन कर्मचारी संघ, निःशक्त संघ के सदस्यगण, राज्यपाल के परिसहायद्वय श्री बालाजी राव, मेजर सचिन खोखर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि, विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं नागरिक भी उपस्थित थे। इस अवसर पर राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री दिलीप सिंह होरा, महाराष्ट्र मंडल के सदस्य, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के छात्रसंघ के पदाधिकारी, राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारीगण सहित गणमान्य नागरिकों ने भी नववर्ष की शुभकामनाएं दी। कोंपलवाणी संस्था के बच्चों ने उनके द्वारा बनाया गया राज्यपाल श्री टंडन का स्केच भी भेंट किया।