भिलाई चरौदा और सारंगढ़ निकाय चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस को दी पटखनी
रायपुर. भिलाई-चरौदा नगर निगम के महापौर के लिए कांटे के टक्कर में भाजपा ने आज कांग्रेस को पटखनी देते हुए यह सीट जीत ली. भाजपा प्रत्याशी चंद्रकांता मांडले ने 4922 वोटों से कांग्रेस उम्मीदवार ज्योति बंजारे को शिकस्त देने में कामयाब रहीं. भिलाई-चरौदा में पार्षद भी सत्ताधारी पार्टी के अधिक जीते हैं.
40 वार्डों में से 16 में बीजेपी, 13 में कांग्रेस और 11 में निर्दलीयों ने अपने खाते में करने में कामयाब रहे. इसी तरह सारंगढ़ नगरपालिका में भी भाजपा ने परचम लहरा दिया. उधर रायगढ़ जिले की सारंगढ़ नपा में सभापति के भाजपा उम्मीदवार अमित अग्रवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी को 1096 मतों से परास्त किया. यहीं नहीं, 15 वार्डों में से आठ वार्डां में भाजपा के पार्षद चुनाव जीत गए.
नोटबंदी की जीत
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी की जीत को नोटबंदी के समर्थन ऐतिहासिक जीत बताया है. उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट हो जाता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नोटबंदी के अभियान को व्यापक जन समर्थन मिल रहा है. उन्होंने ने जीत के लिए मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय, मोर्चा प्रभारी रामप्रताप सिंह, संगठन महामंत्री पवन साय व चुनाव संचालक मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष शिवरतन शर्मा सहित पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है.
वार्डों में इन प्रत्याशियों को मिली जीत
वार्ड 25 से कांग्रेस पार्षद पद के मोहन साहू 532 वोटों से जीते
– वार्ड 13 से निर्दलीय तुलसी मरकम 53वोटों से जीते.
– वार्ड 29 से बीजेपी के शशि कान्त बघेल 51 वोट से जीते.
– वार्ड 27 से कांग्रेस के जीत सिंह की जीत.
– वार्ड 28 से बीजेपी के चन्द्रप्रकाश पांडेय की जीत.
– वार्ड 9 से कांग्रेस के विजय जैन 32 वोट से जीते
– वार्ड 10 से बीजेपी के पार्षद पद के रामखिलावन जीते.
– वार्ड 35 से बीजेपी के पार्षद पद के पार्थो बाघ जीते.
– वार्ड 11 से बीजेपी के पार्षद पद के तुलसी राम बीजेपी से जीते.
– वार्ड 8 से बीजेपी के पार्षद पद के संतोष तिवारी 175वोट से जीते.
– वार्ड 20 से बीजेपी के पार्षद पद के आशा यादव 319 वोट से जीते.