विकास में बाधा उत्पन्न करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई : रघुवर

विकास में बाधा उत्पन्न करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई : रघुवर
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail
रांची/तोरपा: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को तोरपा प्रखंड के जापुत गांव में बननेवाले 132/33 केवी के ग्रिड सब स्टेशन तथा खूंटी-तमाड़ संचरन लाइन की आधारशिला रखी. इसका काम आगामी डेढ़ साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने इस अवसर पर राज्य के विभिन्न जगहों पर बननेवाले नौ अन्य पावर ग्रिड का भी ऑनलाइन शिलान्यास किया.

मुख्यमंत्री 12 बजे हेलीकॉप्टर से अंगराबारी पहुंचे. बाबा आम्रेश्वर धाम में पूजा की. इसके बाद शिलान्यास स्थल पहुंचे. वहां उन्होंने पावर ग्रिड का शिलान्यास किया. इस अवसर पर आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि जल, जंगल व जमीन के नाम पर राजनीति करनेवालों ने यहां के लोगों को गरीब बनाया. ऐसे लोग आदिवासी के नाम पर सिर्फ राजनीति करते हैं. उन्हें सिर्फ अपना वोट बैंक समझते हैं. वे लोगों को गुमराह करते हैं. गुमराह करनेवाले नेताओं व संस्था के बारे में सब पता किया जा रहा है.

विकास के रास्ते में बाधा उत्पन्न करनेवालों को नहीं छोड़ेंगे. सब पर कार्रवाई करेंगे. ऐसे विकास विरोधी सोच वाले नेताओं के कारण ही महत्वाकांक्षी कोयलकारो परियोजना नहीं बनी. अगर यह परियोजना बनती, तो तोरपा व खूंटी आज विकसित होता. उन्होंने कहा कि समृद्ध राज्य की गोद में पल रही गरीबी को दूर करना उनके जीवन का एकमात्र लक्ष्य है. इसके लिए व समयबद्ध तरीके से काम कर रहे हैं. बिरसा मुंडा ने जिस सभ्यता व संस्कृति के लिए लड़ाई लड़ी, वो आज अधूरी है. संस्कृति को बचा कर बिरसा के सपने को पूरा करना है. सीएनटी एक्ट में संशोधन के विषय में उन्होंने कहा कि संशोधन से कुछ बिचौलिये जो बैक डोर से आदिवासी की जमीन खरीदने-बेचने का काम करते थे, परेशान हैं. उन्होंने कहा कि रघुवर दास के रहते आदिवासियों की जमीन कोई नहीं ले सकता है.

कार्यक्रम में ये थे उपस्थित : पूर्व विधायक कोचे मुंडा, झारखंड विद्युत निगम के एमडी राहुल पुरवार, ऊर्जा संचरण निगम के निदेशक मंजुनाथ भजयंत्री, एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा, प्रशिक्षु आइएएस विजय जाधव, एसी रंजीत लाल, एसडीओ भोर सिंह यादव, जिला बीस सूत्री के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश कश्यप, सदस्य संतोष जायसवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष काशीनाथ महतो आदि.
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.