विकास में बाधा उत्पन्न करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई : रघुवर
मुख्यमंत्री 12 बजे हेलीकॉप्टर से अंगराबारी पहुंचे. बाबा आम्रेश्वर धाम में पूजा की. इसके बाद शिलान्यास स्थल पहुंचे. वहां उन्होंने पावर ग्रिड का शिलान्यास किया. इस अवसर पर आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि जल, जंगल व जमीन के नाम पर राजनीति करनेवालों ने यहां के लोगों को गरीब बनाया. ऐसे लोग आदिवासी के नाम पर सिर्फ राजनीति करते हैं. उन्हें सिर्फ अपना वोट बैंक समझते हैं. वे लोगों को गुमराह करते हैं. गुमराह करनेवाले नेताओं व संस्था के बारे में सब पता किया जा रहा है.
विकास के रास्ते में बाधा उत्पन्न करनेवालों को नहीं छोड़ेंगे. सब पर कार्रवाई करेंगे. ऐसे विकास विरोधी सोच वाले नेताओं के कारण ही महत्वाकांक्षी कोयलकारो परियोजना नहीं बनी. अगर यह परियोजना बनती, तो तोरपा व खूंटी आज विकसित होता. उन्होंने कहा कि समृद्ध राज्य की गोद में पल रही गरीबी को दूर करना उनके जीवन का एकमात्र लक्ष्य है. इसके लिए व समयबद्ध तरीके से काम कर रहे हैं. बिरसा मुंडा ने जिस सभ्यता व संस्कृति के लिए लड़ाई लड़ी, वो आज अधूरी है. संस्कृति को बचा कर बिरसा के सपने को पूरा करना है. सीएनटी एक्ट में संशोधन के विषय में उन्होंने कहा कि संशोधन से कुछ बिचौलिये जो बैक डोर से आदिवासी की जमीन खरीदने-बेचने का काम करते थे, परेशान हैं. उन्होंने कहा कि रघुवर दास के रहते आदिवासियों की जमीन कोई नहीं ले सकता है.