अमरकंटक का होगा संपूर्ण विकास: नन्द कुमार चौहान
अमरकंटक. पवित्र नगरी अमरकंटक के समग्र विकास के लिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने बहुत से कार्य किये हैं. आगे आने वाले समय मे यहाँ के सम्पूर्ण विकास के लिये सरकार संकल्पित है. इसके लिये आवश्यक यह है कि यहां जनकल्याणकारी परिषद हो. शुक्रवार को अमरकंटक मे आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उपरोक्त विचार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नन्दकुमार सिंह चौहान ने व्यक्त किये.
प्रभारी मंत्री संजय पाठक, प्रदेश महामंत्री अजय प्रताप सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रोतेल, जिलाध्यक्ष रामदास पुरी, दिलीप जायसवाल, सुदामा सिंह, ब्रजेश गौतम, मनोज द्विवेदी, रज्जू सिंह नेताम, प्रत्याशी प्रभा पनारिया सहित सैकडों लोगों की उपस्थिति मे आयोजित सभा को संबोधित करते हुए श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश एवं केन्द्र मे समान भाव की सरकारे है, जो तालमेल के साथ कार्य कर रही हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवाद, भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिये नोटबन्दी की, जिसे देश की जनता ने सराहा है. लोगों की तिजोरियों मे भरा धन सामने आया, जिससे पहली बार बैंको मे इतना रुपया जमा किया गया. आने वाले समय मे मेहनत करने वाले ईमानदार खुश रहेगें, बेईमान रोएगें. उन्होने अमरकंटक की जनता से प्रभा पनारिया के साथ सभी 15 वार्ड मे भाजपा को आशीर्वाद देने की अपील की. इससे पूर्व मंच को अजय प्रताप सिंह, सुदामा सिंह, रज्जु सिंह, रामदास पुरी के साथ अन्य लोगों ने भी संबोधित किया.
इसके पूर्व प्रात: पार्टी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नेता और कार्यकर्ता आपसी मतभेदों को भुलाकर एकजुट होकर कार्य करें. पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं की बैठक के आयोजन में पदाधिकारियों के साथ महाकौशल प्रान्त के संगठन मंत्री अतुल राय, संभागीय संगठन मंत्री संतोष त्यागी, अनिल गुप्ता, अजय शुक्ला, ज्ञानेन्द्र सिंह, नवल नायक, अंबिका तिवारी, रामगोपाल द्विवेदी, राहुल पाण्डेय, कैलाश विश्नानी, कमल प्रताप सिंह, हरिभूषण शुक्ला, नर्मदा सिंह, रेवा सिंह के साथ अन्य लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने सभी से पार्टी हित मे आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट हो कर कार्य करने की अपील की. उन्होने सभी को पार्टी को विजयी बनाने का संकल्प दिलाया.
आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान श्री चौहान ने अमरकंटक के लिये किये गये कार्य, प्रदेश सरकार की योजनाओं पर चर्चा करते हुए भाजपा की विजय का विश्वास जताया. उन्होने नर्मदा संरक्षण के लिये चलाए जा रहे नर्मदा सेवा यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि अमरकंटक नगर के लिए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट हेतु राशि स्वीकृत हो गयी है. बागियों पर पूंछे गये प्रश्न के जवाब मे उन्होने कहा कि उन्हे हम बात करके मना लेगें. अमरकंटक प्रवास के दौरान उन्होने मां नर्मदा मन्दिर जा कर पूजा अर्चना की तथा मां का आशीर्वाद प्राप्त किया. वे देर शाम तक नगर के विभिन्न वार्ड मे लोगों से सम्पर्क करते रहे.