देश में कोविड-19 के 1,336 नये मामलें, संक्रमित लोगों की संख्‍या 18,601

देश में कोविड-19 के 1,336 नये मामलें, संक्रमित लोगों की संख्‍या 18,601
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली : देश में कोविड-19 के एक हजार 336 नये मामलों की पुष्टि होने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्‍या 18,601 हो गई है। स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय ने बताया है कि अब तक तीन हजार 250 लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। पिछले 24 घंटों में 47 लोगों की इससे मौत हुई और अब तक इस वायरस से कुल 590 लोगों की मौत हुई है।

दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 78 नये मामलों का पता चला है। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्‍या अब दो हजार 81 हो गई है। दिल्‍ली सरकार ने 431 लोगों के ठीक होने की पुष्टि की है। इस संक्रमण से 47 लोगों की मौत हो गई है। कल एक हजार 513 जांच हुई। अब तक 25 हजार नौ सौ लोगों की जांच हो चुकी है।

राजस्‍थान में कोविड-19 से 52 नये मामले आने से राज्‍य में संक्रमित लोगों की संख्‍या एक हजार 628 हो गई है। सबसे ज्‍यादा 34 मरीज जयपुर से मिले हैं इसके साथ ही जयपुर में संक्रमितों की संख्‍या 619 हो गई है। जोधपुर में पांच नये मामले आने के साथ संक्रमितों की संख्‍या 265 हो गई है। भीलवाडा में चार मामलों की पुष्टि हुई है।

झारखण्‍ड में अ‍ब तक कोरोना वायरस से 46 संक्रमित हैं। तीन लोगों की मौत हो गई है और चार लोग ठीक हो गये हैं। मुख्‍यमंत्री हेमन्‍त सोरेन ने बताया है कि सोमवार से कुछ आवश्‍यक सेवाओं को कडी शर्तों के साथ छूट दी जा रही है। केन्‍द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत झारखण्‍ड में भी लॉकडाउन में रियायत दी जा रही है, लेकिन राज्‍य सरकार आवश्‍यकतानुसार लगातार स्थिति की समीक्षा कर उचित कदम उठाएगी।

मेघालय में कल कोविड-19 से एक और व्‍यक्ति संक्रमित पाया गया। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्‍या 11 हो गई है। मुख्‍यमंत्री कॉनरेड के संगमा ने कल रात एक ट्वीट संदेश में कहा कि इस वायरस से संक्रमित मरीज उनका पारिवारिक मित्र है। राज्‍य में अब तक एक व्‍यक्ति की मौत हुई है। करीब 838 नमूनों की जांच हुई, जिसमें से 714 में इस वायरस की पुष्टि नहीं हुई है और 113 की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.