नोटबंदी से देश आर्थिक गुलामी की ओर जा रहा है :लालू

नोटबंदी से देश आर्थिक गुलामी की ओर जा रहा है :लालू
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

पटना :नोटबंदी के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल के महाधरना में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद केंद्र सरकार और पीएम मोदी के खिलाफ जमकर बरसे। उनके द्वारा लिए फैसलों को देश के लिए कई मायनों में खतरा बताया। लालू ने कहा कि पीएम के फैसले से देश आर्थिक गुलामी की ओर जा रहा है।

किसान के पास खाद खरीदने तक के पैसे नहीं
राजधानी के गर्दनीबाग में हुए महाधरने को संबोधित करते हुए लालू ने कहा कि नोटबंदी का फैसला न देश के हित में है और न ही समाज के किसी भी वर्ग के लिए। देश का किसान आर्थिक रूप से लाचार हो चुका है। उसके पास खाद खरीदने तक के लिए पैसे नहीं हैं। फसल क्या उगाएगा। वह देश का तो क्या अपने परिवार तक का पेट नहीं भर सकता। खेती चौपट हो गई है। मजदूर बेरोजगार हो गए हैं। वे मर रहे हैं। उन्होंने कहा यही है मोदी सरकार के अच्छे दिन कि उन्होंने महिलाओं के खोइंचा तक ले लिया।

नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष और देश एकजुट है
उन्होंने कहा कि नोटबंदी के खिलाफ पूरा देश और विपक्ष एक है। देशभर में इसके खिलाफ आंदोलन चलाया जाएगा। इसकी रणनीति बनाई जा रही है। नए साल में नोटबंदी के खिलाफ आंदोलन को अंजाम तक पहुंचाएंगे। समरस समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि और पूर्व विधायक उदय मांझी भी राजद के महाधरना में शामिल हुए और नोटबंदी के खिलाफ उनका साथ देने का वादा किया। महाधरना में राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे के अलावा काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.