भोपाल और इंदौर की सीमाओं को कड़ाई से सील करें : मुख्यमंत्री चौहान
भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं कि भोपाल और इंदौर शहरों में कोरोना के अधिक प्रकरण मिले हैं। इसलिये इनकी सीमाओं को और कड़ाई से सील किया जाए तथा आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध हो। संक्रमण रोकने के लिए सर्वे कार्य तथा कोरोना टेस्टिंग का कार्य गहनता से किया जाए। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना के संक्रमण को पूरी तरह से रोकना है तथा कोरोना मरीजों को ठीक करना है। इसके लिए भीलवाड़ा एवं कर्नाटक मॉडल तथा जहाँ भी अच्छे कार्य हुए हैं, उनकी जानकारी प्राप्त कर उन्हें प्रदेश में लागू किया जाए। अधिकारी अपना पूरा टेलेंट इस कार्य में झोंक दें। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि भारत सरकार द्वारा कोरोना का प्रोटोकॉल एवं गाइड लाईन तैयार की गई है। इनका पूर्ण पालन किया जाए तथा इनकी जानकारी फील्ड स्टॉफ तक पहुँचाई जाए। जो व्यक्ति होम क्वॉरेन्टाईन में हैं, उन्हें ट्रेस करने के लिए फेस रिकॉग्निशन टेक्निक तथा सूचना प्रोद्योगिकी की अन्य टेक्निक का प्रयोग भी किया जाए।