किसानों ने 20 गांवों में किया निःशुल्क सब्जी का वितरण

किसानों ने 20 गांवों में किया निःशुल्क सब्जी का वितरण
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान जगदलपुर जिला प्रशासन की पहल पर सब्जी उत्पादक किसानों द्वारा जिले के 20 गांवों में सब्जियों का निःशुल्क वितरण किया गया। जिले के जागरूक किसानों और युवा जागृति सोनारपाल के द्वारा ग्रामीण इलाकों में सब्जी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 6 अप्रैल को 20 गांव में निःशुल्क सब्जी वितरण किया गया। जिले के बस्तर विकासखण्ड के सोनारपाल के अंदरूनी ग्रामीण क्षेत्र मे घोटिया, नारायणपाल, अलनार, चेराकूर सहित क्षेत्र के गांवों में निःशुल्क वितरण के लिए 240 बोरा पत्तागोभी, 110 केरेट टमाटर, 116 बोरा लौकी, 126 बोरा बैगन, 100 बोरा गिल्खी, 250 बोरा खीरा, 90 बोरी हरी मिर्च और 25 बोरा करेला को 11 वाहनों में भरकर ग्रामीणों में वितरण किया गया।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.