मेडिकल एयर कार्गो से संबंधित विशेष वेबसाइट लाइफलाइन उड़ान लॉन्च

मेडिकल एयर कार्गो से संबंधित विशेष वेबसाइट लाइफलाइन उड़ान लॉन्च
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली : मेडिकल एयर कार्गो से संबंधित विशेष वेबसाइट लाइफलाइन उड़ान (LIFELINE UDAN) लॉन्च की गई है और यह चालू है। लिंक नागरिक उड्डयन मंत्रालय की वेबसाइट (www.civilaviation.gov.in) पर उपलब्ध है।

अंतर्राष्ट्रीय- शंघाई और दिल्ली के बीच एक हवाई संपर्क (एयर ब्रिज) स्थापित किया गया। एयर इंडिया की पहली कार्गो उड़ान 5 अप्रैल, 2020 को निर्धारित है। एयर इंडिया महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरणों की ढुलाई हेतु चीन के लिए विशेष रूप से निर्धारित कार्गो उड़ानों का संचालन करेगी।

निजी ऑपरेटर – घरेलू कार्गो ऑपरेटर; ब्लू डार्ट, स्पाइसजेट और इंडिगो वाणिज्यिक दृष्टि से कार्गो उड़ानें संचालित कर रही हैं। स्पाइसजेट ने 24 मार्च से 3 अप्रैल 2020 तक 153 कार्गो उड़ानें संचालित कीं, जिस दौरान 207947 किलोमीटर की दूरी तय की गई और 1213.64 टन माल ढोया गया। इनमें से 44 उड़ानें दरअसल अंतर्राष्ट्रीय कार्गो उड़ानें थीं। ब्लू डार्ट ने 25 मार्च से 3 अप्रैल 2020 तक 48 घरेलू कार्गो उड़ानों का संचालन किया, जिस दौरान 45783 किलोमीटर की दूरी तय की गई और 702.43 टन माल ढोया गया। इंडिगो ने भी 3 अप्रैल 2020 को 5 कार्गो उड़ानें संचालित कीं, जिस दौरान 4871 किलोमीटर की दूरी तय की गई और 2.33 टन कार्गो ढोया गया।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.