प्रियंका चोपड़ा ने पूछा क्या कोरोना वायरस हवा से फैलता है

प्रियंका चोपड़ा ने पूछा क्या कोरोना वायरस हवा से फैलता है
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में डर का माहौल बना रखा है. सरकार और दूसरे संगठ लोगो को जानकारी दे रहे है की इससे कैसे बचा जाए. इसी बीच प्रियंका चोपड़ा ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से इस वायरस को लेकर बात की। प्रियंका अपने पति निक जोनस के साथ डब्ल्यूएचओ के डॉक्टर्स के साथ इंस्टाग्राम लाइव पर आईं।

प्रियंका ने इस दौरान डॉक्टर्स से पूछा कि क्या ये वायरस हवा के जरिए फैलता है। इस पर डॉक्टर ने कहा, नहीं, यह वायरस हवा से नहीं फैलता है बल्कि अगर खांसते या छींकते वक्त आपके मुंह या नाक से जो पानी की छींटे निकलते हैं, उससे फैलता है। उन्होंने ये भी बताया कि ये वायरस खाने से भी नहीं फैलता है।

डब्ल्यूएचओ के डॉक्टर्स ने ये भी बताया कि केवल नाक बहना कोरोना वायरस का लक्षण नहीं है बल्कि चाइना में 90 प्रतिशत लोगों में यह देखा गया कि जिसकी भी यह वायरस हुआ है। उसे जुकाम के साथ-साथ तेज बुखार और खांसी थी। तो सिर्फ नाक बहना कोरोना वायरस का लक्षण नहीं है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.