माेदी अब खुद तय करें किस चौराहे पर लेंगे सजा : लालू
पटनाः देश में जारी नोटबंदी को लेकर राजद सुप्रीमो लालू यादव एक बार फिर पीएम मोदी पर भड़के। सोमवार को लालू यादव बाेले कि पीएम ने खुद कहा था कि नोटबंदी सफल नहीं हुआ तो किसी चौराहे पर मुझे सजा दिया जाए। अब 50 दिन भी होने को आए, नोटबंदी सफल भी नहीं हुआ ऐसे में पीएम मोदी बताएं कि उन्हें किस चौराहे पर सजा दिया जाए।
गांधी मैदान में भी बड़ी रैली
इससे पहले लालू ने नोटबंदी के खिलाफ महाधरना को सफल बनाने के लिए एक प्रचार रथ को दस सर्कुलर रोड स्थित अपने आवास से रवाना किया। इस मौके पर राजद अध्यक्ष ने कहा कि नोटबंदी के खिलाफ राजद ने आंदोलन की शुरुआत कर दी है औऱ धरना के बाद गांधी मैदान में भी बड़ी रैली की जाएगी। लालू ने अपने अंदाज में कहा कि पीएम जहां मदारी की तरह डमरू बजा रहे हैं वहीं उनके भक्त हमेशा की तरह सिर्फ मोदी-मोदी कर रहे हैं। बिहार के बाद अब हम लोग यूपी चुनाव में लैंड करेंगे। नोटबंदी, कैशलेस और बेनामी संपत्ति का राग अलापने वाले पीएम को जल्द ही कालाधन का भी हिसाब देना होगा।