कोरोना से जंग शुरू, झारखंड में 31 मार्च तक लॉकडाउन
रांची : कोरोना के खिलाफ जंग का ऐलान हो चुका है. रविवार को जहां देश भर में जनता कर्फ्यू अभूतपूर्व ढंग से सफल रहा, वहीं झारखंड सरकार ने राज्य में 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर दी. इसके तहत आवश्यक सेवाओं जैसे अनाज की बिक्री, दूध, सब्जी की बिक्री, प्रेस और िचकित्सा सेवा को छोड़ अन्य सभी प्रतिष्ठान बंद हो जायेंगे. इस दौरान सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे, लेकिन सभी सरकारी कर्मचािरयों और अधिकारियों को मुख्यालय में ही रहना होगा. उन्हें कभी भी किसी कार्य के लिए तलब िकया जा सकता है. लॉकडाउन का फैसला मुख्यमंत्री आवास में आपात बैठक में लिया गया.
रविवार कोरोना के खिलाफ भारतवासियों के संकल्प और एकजुटता का सबसे बड़ा दिन रहा. यह पहला अवसर था, जब लोगों ने किसी बीमारी से लड़ने के लिए ऐसी एकजुटता दिखायी. जनता ने स्वेच्छा से खुद को घरों में बंद रखा. शाम को पूरे देश में थालियों और तालियों की आवाज एक साथ आयीं. यह जंग की शुरुआत है. सरकार ने भी रविवार को कई कड़े कदम उठाये. ट्रेनें बंद कर दी गयीं. झारखंड और बिहार के साथ ही कई अन्य राज्यों में लॉकडाउन हो गया.
साभार : प्रभात खबर