रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा खरीद प्रक्रिया नीति 2020 का मसौदा जारी किया
नई दिल्ली : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज नई दिल्ली में रक्षा खरीद प्रक्रिया नीति 2020 का मसौदा जारी किया। इस नीति का उद्देश्य मेक इन इंडिया पहल के तहत निजी क्षेत्र को विनिर्माण गतिविधियों में शामिल कर भारत को रक्षा विनिर्माण का एक प्रमुख वैश्विक केन्द्र बनाना है। सरकार ने लीज प्रक्रिया के तहत विभिन्न श्रेणियों में किफायती दरों पर रक्षा उपकरणों की खरीद की व्यवस्था भी शुरू की है।
श्री सिंह ने कहा कि नयी नीति के तहत रक्षा उत्पादन में भारतीय उद्योगों की भागीदारी बढ़ाकर इस क्षेत्र को विस्तार दिया जा रहा है। इसके लिए घरेलू, कच्चे माल, विशेष किस्म के खनिजों और सॉफ्टवेयर को किफायती दरों पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी की गई है।