रायपुर : समता तथा चौबे कॉलोनी में कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकने हर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश
रायपुर : राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के नियंत्रण के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। वर्तमान में रायपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति पाया गया है, जो समता कॉलोनी रायपुर क्षेत्र का है। उक्त प्रकरण को ध्यान में रखते हुए समाज कल्याण विभाग द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों को समता कॉलोनी, चौबे कॉलोनी तथा संबंधित अन्य क्षेत्रों की स्वैच्छिक संस्थाओं तथा शासकीय संस्थाओं से संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है।
साथ ही सचिव समाज कल्याण विभाग ने संबंधित समस्त संस्थाओं के जिला अधिकारियों को विशेषकर चौबे कॉलोनी, समता कॉलोनी के केन्द्रों का दौरा कर यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि उक्त संस्थाओं में संक्रमण फैलने से रोकने के लिए समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली गई है। इसका जांच प्रतिवेदन प्रतिदिन संचालनालय के माध्यम से समाज कल्याण विभाग को अवगत कराने के भी निर्देश दिए गए हैं। आज मंत्रालय महानदी भवन स्थित समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालक, समाज कल्याण संचालनालय, आयुक्त रायपुर संभाग, जिला कलेक्टर रायपुर और संयुक्त संचालक, जिला कार्यालय समाज कल्याण रायपुर को इस आशय का पत्र जारी कर दिया गया है