भारत ने सभी अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक और यात्री उडानों के प्रवेश पर 22 मार्च से एक सप्ताह के लिए रोक लगाई
नई दिल्ली : भारत ने रविवार से एक सप्ताह के लिए सभी अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। एक सरकारी बयान में कहा गया है कि राज्य सरकारें निर्देश जारी करेंगी कि 65 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग घर से बाहर न निकलें। इनमें जनप्रतिनिधि, सरकारी कर्मचारी और चिकित्सा पेशेवर शामिल नहीं हैं। इसी तरह 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए भी यही परामर्श दिया जाना चाहिए।
रेलगाडि़यों और विमानों में विद्यार्थिंयों, रोगियों और दिव्यांगों को छोड़कर अन्य सभी की यात्रा किराया छूट निलंबित कर दी जाएगी। राज्यों से अनुरोध किया जा रहा है कि वे आपात या आवश्यक सेवाओं में लगे कर्मचारियों को छोड़कर निजी क्षेत्र के शेष कर्मियों को घर से काम करने को कहें। केंद्र सरकार के ग्रुब बी और सी के कर्मचारियों से एक सप्ताह छोड़कर कार्यालय आने को कहा जाएगा।