स्वच्छता रथ के रूप में चलेगी यात्री बस : मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झण्डी

स्वच्छता रथ के रूप में चलेगी यात्री बस : मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झण्डी
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के तहत छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल मानपुर विकासखण्ड में जनजागरण के लिए एक नया प्रयोग किया गया है।  वहां स्वच्छता रथ के रूप में यात्री बस सेवा की शुरूआत की गई है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज इस विकासखण्ड के ग्राम औंधी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हरी झण्डी दिखाकर स्वच्छता रथ का लोकार्पण किया। उन्होंने स्वच्छता के प्रति समाज में जनचेतना बढ़ाने के लिए इस नये प्रयोग की प्रशंसा की। उल्लेखनीय है कि यह यात्री बस स्वच्छता का संदेश लेकर प्रतिदिन छुरिया-बंजारी से तुमड़ीबोड होते हुए राजनांदगांव तक लगभग 80 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस यात्री बस में बस की टिकटों पर स्वच्छ भारत मिशन के संदेश भी अंकित रहेंगे। सम्पूर्ण यात्रा के दौरान मुसाफिरों को मनोरंजन के लिए बस में ही स्वच्छता का महत्व बताने वाले प्रेरक गीत भी सुनाए जाएंगे। बस के ड्राईवर और कंडक्टर प्रतिदिन के प्रत्येक फेरे में मुसाफिरों को स्वच्छता के फायदे भी बताएंगे। यात्रियों के साथ स्वच्छता के बारे में रोचक सवाल-जवाब भी होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इस बात पर खुशी जताई कि विकासखण्ड मानपुर की जनता ने अपने विकासखण्ड को खुले में शौचमुक्त बनाने का संकल्प लिया है और इस दिशा में जनभागीदारी के उत्साहजनक परिणाम मिलने लगे हैं। कार्यक्रम में लोकसभा सांसद श्री अभिषेक सिंह और विधायक श्रीमती तेजकुंवर नेताम, छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री जी.आर. राना, पूर्व विधायक सर्वश्री संजीव शाह और शिवराज उसारे तथा क्षेत्र के अनेक वरिष्ठ पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.